Weather Update:उत्तराखंड में मौसम की दोहरी मार: मैदानों में कोहरा और पहाड़ों में पाला, वायु प्रदूषण ने बढ़ाई चिंता
उत्तराखंड के मैदानी जिलों में घना कोहरा परेशानी का कारण बन रहा है तो वही पहाड़ी क्षेत्रों में पाला पड़ने की वजह से बढ़ रही ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है।
बारिश न होने की वजह से बढ़ता वायु प्रदूषण भी हालात को गंभीर बना रहा है।
गुरुवार को देहरादून का एक्यूआई 280 दर्ज किया गया। जबकि बुधवार को एक्यूआई 322 रिकॉर्ड किया गया था। पिछले एक सप्ताह से हवा की गुणवत्ता भी लगातार बिगड़ रही है। शुष्क मौसम ने जहां आम लोगों को परेशान किया हुआ है वही अब पर्यटन भी इससे प्रभावित होने लगा है।
लंबे समय से शुष्क मौसम के कारण तापमान भी बढ़ रहा है और दिन के समय खासी गर्मी महसूस की जा रही है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार मैदानी जिलों में आज कोहरे का येलो अलर्ट है। हरिद्वार, उधम सिंह नगर, नैनीताल, चंपावत, पौड़ी और देहरादून जनपदों के कुछ स्थानों पर घना कोहरा छाया रह सकता है।
उधम सिंह नगर और हरिद्वार में कहीं-कहीं शीत दिवस की स्थिति भी बन सकती है जिसको देखते हुए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। पर्वतीय क्षेत्रों में 20 और 21 दिसंबर को बारिश और बर्फबारी होने के आसार हैं। जबकि 22 से 24 दिसंबर तक प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहेगा।
घने कोहरे के कारण सुबह और देर रात के समय दृश्यता कम होने की भी संभावना है जिससे सड़क और रेल यात्रा प्रभावित हो सकता है। मौसम विभाग ने रात के समय चलने वाले वाहन चालकों से एहतियात बरतने और जरूरी होने पर ही यात्रा करने की अपील की है।
वही घने कोहरे के कारण ट्रेनों की आवाजाही पर भी असर पड़ रहा है। मैदानी क्षेत्रों में घना कोहरा छाने की वजह से दृश्यता कम हो गई है और ट्रेनें देरी से आ रही है। देहरादून एयरपोर्ट पर गुरुवार को दिल्ली, बेंगलुरु, पुणे सहित 11 उड़ने निर्धारित समय से विलंब से पहुंची।
