Weather Update :देश भर के कई हिस्सों में ठंड ने दी दस्तक,न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद

उत्तर भारत समेत देशभर के कई हिस्सों में ठंड ने डेरा जमा लिया है. दिल्ली में भी तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. यहां पर न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है.
यहां पर सुबह शाम ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग के अनुसार, इस बार दिल्ली में अन्य वर्षों के मुकाबले ज्यादा ठंड पड़ने वाली है. ये पहाड़ी क्षेत्र शिमला, देहरादून सहित कई शहरों के मुकाबले ज्यादा रहने की आशंका है. दिल्ली में 19 नवंबर को न्यूनतम तामान 12 डिग्री अधिकतम 27 डिग्री तक रहने की उम्मीद है. सुबह-शाम को यहां पर हल्का कोहरा रहने वाला है. आज दिल्ली का न्यूनतम तापमान लुढ़क कर 11 डिग्री सेल्सियस तक जाने की उम्मीद है।
💠अल्मोड़ा में आज का मौसम
बीते सोमवार अल्मोड़ा जिले में सुबह से ही धूप के खिली रही अल्मोड़ा जिले में आज मौसम विभाग के अनुसार आसमान साफ रहेगा सुबह शाम ठंड रहेगी।