ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज बदल चुका है। मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ी इलाकों तक बारिश से मौसम कूल-कूल हो गया है। इस बीच मौसम विभाग ने मॉनसून को लेकर खुशखबरी दी है। आईएमडी का कहना है कि उत्तराखंड में इसी सप्ताह मॉनसून दस्तक दे सकता है।

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि उत्तराखंड में मॉनसून सामान्यत: 20 जून तक पहुंचता है। मानसून से पहले अच्छी बारिश प्रदेशभर में हुई है। बिहार के कुछ हिस्सों में मॉनूसन पहुंचा है। उत्तर प्रदेश में अगले एक से दो दिन में मॉनूसन की दस्तक का पूर्वानुमान जारी किया गया है। उसके बाद उत्तराखंड में मॉनूसन प्रवेश कर जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें सोमवार 28 जुलाई 2025

देहरादून में मौसम शुष्क, अधिकतम तापमान बढ़ा

दून में कई इलाकों में बूंदाबांदी के बीच मौसम शुष्क रहा और धूप खिली रही। इससे तापमान सामान्य से एक डिग्री ज्यादा 34.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पंतनगर में 34.5, मुक्तेश्वर में 23, नई टिहरी में 24.6 डिग्री सेल्सियस रहा।

प्रदेश में 23 जून तक बारिश के आसार

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:निर्वाचन आयोग ने बूथ लेवल अधिकारियों का पारिश्रमिक दोगुना किया, BLO पर्यवेक्षकों के पारिश्रमिक में वृद्धि आयोग ने EROs और AEROs को मानदेय देने का भी फैसला किया

उत्तराखंड में 23 जून तक हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक बुधवार को बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट है। अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। हवाएं भी चल सकती हैं।

🌸अल्मोड़ा में आज का मौसम 

बीते मंगलवार अल्मोड़ा जिले में सुबह से ही मौसम साफ रहा और धूप खिली रही, अल्मोड़ा जिले में आज मौसम विभाग के अनुसार सामान्यतः मौसम साफ रहेगा और धूप खिली रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *