Weather Update :उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में बड़ा अपडेट आया सामने,इन जिलो में बारिश की संभावना

0
ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में बड़ा अपडेट सामने आया है। दिवाली के त्योहार पर बारिश और बर्फबारी पर पूर्वानुमान जारी किया गया है। ऐसे में लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

आईएमडी मौसम पूर्वानुमान की बात मानें तो दिवाली 12 नवंबर रविवार के दिन मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा।

जबकि, पर्वतीय जिलों में बारिश हो सकती है। प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना भी जताई जा रही है। मौसम पूर्वानुमान की बात मानें तो दिवाली के दिन पिथौरागढ़, बागेश्वर और चमोली में बारिश हो सकती है, जबकि जिलों के ऊंचाई वालों इलाकों में बर्फबारी की भी संभावना है।

पिथौरागढ़ के पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी के बाद मौसम ने करवट बदल ली है। दिवाली से पहले मुनस्यारी और धारचूला के उच्च हिमालय से लगे इलाकों में बर्फबारी से तापमान माइनस में पहुंच गया है। वहीं लोहाघाट में ओलावृष्टि से फसलों को खासा नुकसान पहुंचा है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:सोशल मीडिया में प्रसारित हो रही साइकिल गुम होने की सूचना पर चौखुटिया पुलिस ने लिया संज्ञान नाबालिग बालक शौक में चलाने के लिए उठा ले गया था साइकिल

दीपावली के पहले दिन जनपद में मौसम के रंग बदलने से लोगों को ठंड का सामना करना पड़ा। उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी व घाटी वाले क्षेत्रों में कई जगह हल्की बारिश हुई है। खेतीखान सहित आसपास के गांव में बारिश के साथ ओलावृष्टि ने तापमान में एकदम गिरावट ला दी।

💠ओलावृष्टि से मौसमी सब्जियों को नुकसान पहुंचा है। लोहाघाट के फोर्ती, सुंई, बिशंग आदि के अलावा खेतीखान में देर रात और शनिवार को बारिश हुई। जबकि इसी बीच ओलावृष्टि ने एकदम तापमान में गिरावट कर दी।

अल्मोड़ा में झमाझम बारिश, ठिठुरे लोग

अल्मोड़ा नगर समेत आसपास के क्षेत्रों में मौसम का मिजाज बदल गया। शनिवार को जिला मुख्यालय और आसपास के क्षेत्रों में अचानक बदले मौसम के बीच झमाझम बारिश हुई। इसके चलते तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। वहीं ठिठुरन से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

अल्मोड़ा में दो दिन से घने बादल छाए हुए थे। शुक्रवार रात रिमझिम बारिश भी देखने को मिली। वहीं, शनिवार को भी आसमान घने बादलों से ढका हुआ था। हालांकि दिन होते-होते धीरे-धीरे बादल छंटने लगे थे और हल्की धूप खिलनी शुरू हो गई थी, लेकिन दिन में एकाएक आसमान मे घने बादल छाने लगे। देखते ही देखते कुछ देर में झमाझम बारिश शुरू हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News :प्रदेश के पूर्व सैनिकों के लिए अच्छी खबर,विदेशों में भी खुला नौकरी का रास्ता

💠बागेश्वर में बरसे बादल, तापमान में गिरावट

बागेश्वर जिले में शनिवार की सुबह चार बजे से पांच बजे बारिश हुई। बारिश किसानों के लिए संजीवनी का काम करेगी। हालांकि किसानों को एक अच्छी बारिश की दरकार है। दीपावली पर्व पर आतिशबाजी बेचने वाले दुकानदार मौसम के मिजाज से चिंतित हैं। उन्हें अच्छी धूप की दरकार है। बारिश से एक बार तापमान में भी गिरावट हुई है।

💠अल्मोड़ा में आज का मौसम

अल्मोड़ा जिले में बीते रविवार सुबह से धूप के लिए रही अल्मोड़ा जिले में आज मौसम विभाग के अनुसार मौसम साफ रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *