Weather Update:उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में ठंड के साथ घना कोहरा भी बढ़ा रहा परेशानी,22 नवंबर तक घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट किया जारी

0
ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में ठंड के साथ अब घना कोहरा भी परेशानी बढ़ा रहा है। मौसम विभाग ने उधम सिंह नगर और हरिद्वार जिलों में 20 से 22 नवंबर तक घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।

🌸ठंडी हवाओं ने ठंड का असर

नवंबर का महीना खत्म होने को है, लेकिन इन इलाकों में बारिश न होने से मौसम शुष्क बना हुआ है। सुबह और रात की ठिठुरन के बीच दिन में धूप दिखाई दे रही है, लेकिन ठंडी हवाओं ने ठंड का असर बढ़ा दिया है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार, आने वाले दिनों में देहरादून, हरिद्वार, रुड़की और उधम सिंह नगर में घने कोहरे की संभावना है। कोहरा खासकर सुबह के समय यातायात और दैनिक गतिविधियों में बाधा डाल सकता है। मंगलवार को देहरादून का न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, पंतनगर का न्यूनतम तापमान 9.0 डिग्री और मुक्तेश्वर का 5.2 डिग्री सेल्सियस रहा।

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update:उत्तराखंड में ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम शुष्क, जानिए कैसा रहेगा आज का मौसम

🌸फसलों पर कोहरे का असर

कृषि विशेषज्ञों का मानना है कि घना कोहरा फसलों के लिए नुकसानदेह हो सकता है। गेहूं की बालियां टूटने और पौधों की आंतरिक क्रियाएं प्रभावित होने का खतरा है। हालांकि शुष्क मौसम के बीच कोहरा फसलों को नमी देने में मददगार हो सकता है, लेकिन इसकी अधिकता से नुकसान भी संभव है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:कोतवाली रानीखेत पुलिस टीम ने गहरी खाई में गिरे दो घायलों को कड़ी मशक्कत से रेस्क्यू कर पहुंचाया चिकित्सालय

🌸मध्यम श्रेणी में वायु गुणवत्ता

देहरादून का एयर क्वालिटी इंडेक्स मंगलवार को 114 दर्ज किया गया, जो मध्यम श्रेणी में आता है। कोहरे के कारण वायु गुणवत्ता पर भी असर पड़ सकता है। मौसम विभाग ने सतर्कता बरतने और जरूरी एहतियात अपनाने की सलाह दी है।

🌸अल्मोड़ा में आज का मौसम 

बीते बुधवार अल्मोड़ा जिले में सुबह से ही मौसम साफ रहा और धूप ‌खिली रही मौसम विभाग के अनुसार आज अल्मोड़ा में आमतौर पर मौसम शुष्क रहेगा दोपहर बाद बादलों की आवाजाही रहेगी घाटी वाले क्षेत्र में सुबह कोहरा छाया रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *