Weather Update:उत्तराखंड में दो दिन की बारिश और बर्फबारी के बाद अब मौसम रहेगा शुष्क, मौसम विज्ञान केंद्र ने सभी जिलों में शीतलहर को लेकर येलो अलर्ट किया जारी

0
ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में दो दिन की बारिश और बर्फबारी के बाद अब मौसम शुष्क रहेगा। हालांकि, पर्वतीय जिलों में शीतलहर और ठंड के कारण जनजीवन प्रभावित हो सकता है।

मौसम विज्ञान केंद्र ने सभी जिलों में शीतलहर को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। बारिश के बाद पहाड़ों और मैदानों में कोहरा, पाला और ठंडी हवाओं के कारण ठंड और बढ़ने की संभावना है। 

🌸पहाड़ों पर सीजन की पहली बर्फबारी

राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में सीजन की पहली बर्फबारी ने मौसम में भारी बदलाव ला दिया है। मसूरी, धनोल्टी और बुरांशखंडा में हुई बर्फबारी ने पर्यटकों का उत्साह बढ़ा दिया। मसूरी में अधिकतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि दिन में भी लोग अलाव का सहारा लेते नजर आए। बारिश और बर्फबारी के बाद अब मौसम साफ रहेगा, लेकिन शीतलहर और ठंड के चलते लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। प्रशासन ने भी लोगों को सावधानी बरतने की अपील की है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:उत्तराखंड परिवहन निगम के रोडवेज डिपो की 43 पुरानी बसों की होगी नीलामी

🌸ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी

चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों में ऊंचाई वाले क्षेत्रों जैसे बद्रीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, नीति और माणा घाटी में बर्फबारी हुई, जबकि निचले इलाकों में बारिश से ठंड और कड़ाके की हो गई। केदारनाथ धाम में रविवार रात और सोमवार को हुई बर्फबारी ने तापमान को माइनस 15 डिग्री तक गिरा दिया। औली में भी सीजन की पहली बर्फबारी से पर्यटन को गति मिलने की उम्मीद है। कुमाऊं क्षेत्र में भी बर्फबारी और बारिश कुमाऊं क्षेत्र के अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत और नैनीताल की ऊंची चोटियों पर सीजन का पहला हिमपात हुआ। वहीं, निचले इलाकों में बारिश के कारण ठंड बढ़ गई है। 

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा के कुशल नेतृत्व में निकाय चुनावों के लिये अल्मोड़ा पुलिस सजग कोतवाली अल्मोड़ा ने अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

🌸अल्मोड़ा में आज का मौसम 

बीते बृहस्पतिवार अल्मोड़ा जिले मे सुबह से ही मौसम साफ रहा और धूप खिली रही, अल्मोड़ा जिले में आज मौसम साफ रहेगा सुबह-शाम ठंड बढ़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *