Weather Update:उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के बाद बढ़ी ठिठुरन, जानिए कैसा रहेगा आज का मौसम

उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के बाद ठिठुरन बढ़ गई है। जबकि, मैदानी शहरों में बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। आईएमडी केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा कि 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की सूचना है और हमने चेतावनी जारी की है, 3000 मीटर की ऊंचाई वाले आंतरिक जिलों में भारी बर्फबारी हो सकती है।
बारिश और बर्फबारी के बाद तापमान सामान्य से 5-6 डिग्री कम हुआ है। देहरादून और मसूरी में बारिश के बाद सर्द हवाओं का सितम जारी रहा। ठंडी हवाओं से लोग ठिठुर गए। बाजारों में भी चहल-पहल कम रही।
शाम को कई इलाकों में कोहरा छा गया। सहस्रधारा रोड, आईएसबीटी, हरिद्वार बाईपास रोड, रायपुर रोड समेत कई इलाकों में कोहरे के कारण वाहन चालकों को परेशानी उठानी पड़ी।दून में शनिवार को जहां अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री कम यानी 14.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
🌸अल्मोड़ा में आज का मौसम
बीते रविवार अल्मोड़ा जिले में सुबह कोहरा छाया रहा दिन में धूप खिली रही, अल्मोड़ा जिले मे आज मौसम विभाग के अनुसार आज आसमान में बादल छाए रहेंगे, घाटी वाले क्षेत्रों में सुबह कोहरा छाया रहेगा, निचली घाटियों में बारिश व उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हिमपात की संभावना है।