ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश की बौछारें पड़ रही है। मानसून विदा होने के बाद भी बारिश का क्रम बना हुआ है। हालांकि आज प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहेगा।

देहरादून सहित 7 जिलों में आज आंशिक बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश भी हो सकती है, जबकि अन्य जिलों में चटक धूप खिलने की संभावना है। वहीं रविवार से अगले दो दिनों तक प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी भी दी गई है।

उत्तराखंड में मानसून की विदाई तो हो गई लेकिन कुछ दिनों की राहत के बाद बारिश का क्रम एक बार फिर से शुरू हो गया है। हालांकि बारिश हल्की हो रही है लेकिन भीषण गर्मी से कुछ हद तक राहत भी दे रही है। शुक्रवार को देहरादून सहित ज्यादातर क्षेत्रों में चटक धूप खिली रही। दोपहर के बाद कहीं कहीं आंशिक बादल छा गए और हल्की बारिश भी हुई। पर्वतीय क्षेत्रों में भी हल्की से मध्यम दौर की बारिश हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर एक्शन, पुलिस ने फोन कर हटवाए वाहन

🌸बारिश के बाद बर्फबारी की संभावना

हालांकि इस दौरान तापमान में भी वृद्धि हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार शनिवार को देहरादून, बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल, चंपावत, उत्तरकाशी और उधम सिंह नगर जिले के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है, जबकि ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:जिले के नव नियुक्त जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने कलैक्ट्रेट पंहुचकर अपना कार्यभार किया ग्रहण

वहीं रविवार को कई जिलों में गरज के साथ भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। सोमवार को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, देहरादून और हरिद्वार में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी होने के साथ ही ऊंचाई वाली चोटियों पर बर्फबारी होने की भी संभावना है। वहीं ओलावृष्टि और बारिश के अति तीव्र दौर होने का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है।

🌸अल्मोड़ा में आज का मौसम 

बीते शुक्रवार अल्मोड़ा जिले में सुबह से ही मौसम साफ रहा और तेज धूप खिली रही, जिले में आज मौसम विभाग के अनुसार सामान्यतः बादल छाए रहेंगे और बारिश की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *