ख़बरदार चेतावनी –शराब पीकर हमारे गाँव मे आये तो होगा चुटान और कुटान
दरसल आज पर्वतीय क्षेत्रों में शराब का बोलबाला बहुत तेजी हो गया है जिससे सामाजिक सौहार्द बिगड़ रहा है ऐसे में आम आदमी इससे आहत हैं
आये दिन शराबियों से परेशान होकर लोग अब तंग आने लगे हैं जिसको लेकर अब लोगों ने मोर्चा बंदी शुरू कर दी है
उत्तराखंड की प्रस्तावित राजधानी गैरसैंण के भट्टी गाँव के नगर पंचायत के वार्ड नं 7 वालों ने अपने वार्ड में शराबियों का आना प्रतिबंधित कर दिया है जिसके लिए बकायदा एक बोर्ड वार्ड के मुख्य मार्ग पर लगाया है

जिसमें लिखा है “कृपया शराब पीकर गाँव मे प्रवेश न करें अन्यथा चुटान व कुटान की जिम्मेदारी हमारी होगी ” ग्राम भट्टी गाँव वार्ड नं 7 नगरपंचायत गैरसैंण