उप निर्वाचन में निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को द14 जुलाई, को दिलायी जाएगी शपथ —जिलाधिकारी

0
ख़बर शेयर करें -

 

अल्मोड़ा – जिला मजिस्ट्रेट वन्दना ने बताया कि सचिव पंचायतीराज के निर्देशानुसार सामान्य निर्वाचन-2019 एवं उप निर्वाचन-2019 में रिक्त रह गये सदस्य ग्राम पंचायत, प्रधान ग्राम पंचायत, सदस्य क्षेत्र पंचायत एवं सदस्य जिला

 

 

 

पंचायत के पदों पर उप निर्वाचन, 2022 सम्पन्न हो जाने के फलस्वरूप निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को दिनॉंक 14 जुलाई, 2022 को शपथ दिलाये जाने तथा दिनॉंक 15 जुलाई, 2022 को ग्राम पंचायतों का गठन कर बैठक करायी जानी है।

 

 

उन्होंने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये है कि उप निर्वाचन-2022 में निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को शपथ दिलाने हेतु स्थान एवं समय का निर्धारण करते हुए सभी प्रतिनिधियों को शपथ ग्रहण स्थल तिथि तथा समय की पूर्व सूचना अवश्य दे दी जाय तथा शपथ ग्रहण के पश्चात् हस्ताक्षरयुक्त शपथ पत्रों की जॉच करके शपथ पत्र विकासखण्ड मुख्यालय में सुरक्षित रखी जाय।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *