देहरादून से मसूरी घूमने जा रहा वाहन मसूरी मार्ग भट्टा फॉल के पास खाई में जा गिरा, SDRF की टीम ने किया रेस्क्यू

ख़बर शेयर करें -

देहरादून – आज शुक्रवार 10 मार्च को मसूरी मार्ग पर एक वाहन खाई में गिर गया है। प्राप्त सूचना पर SDRF टीम मुख्य आरक्षी मनोज जोशी के हमराह मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

SDRF टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुऐ तत्काल लगभग 100 मीटर गहरी खाई में रोप के माध्यम से उतरकर वाहन तक पहुँच बनायी। SDRF टीम द्वारा सभी घायल व्यक्तियों स्ट्रेचर के द्वारा वेकल्पिक मार्ग से होते हुऐ मुख्य मार्ग तक लाकर एम्बुलेंस की सहायता से उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल ने चोरगलिया और मुखानी थानों का किया वार्षिक निरीक्षण

देहरादून से मसूरी घूमने जा रहे थे सभी

वाहन के अंदर 7 व्यक्ति सवार थे, जो सभी घायल हालत में थे। वाहन सवार सभी व्यक्ति देहरादून से मसूरी घूमने जा रहा था । अचानक वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया।

 घायल व्यक्तियों के नाम

1. श्री नरेश जैन उम्र – 68 वर्ष पुत्र प्रेम चन्द जैन
निवासी – कायमगज फरीदाबाद।
2. श्री अनुभव जैन उम्र – 28 वर्ष पुत्र वर्ष नरेश जैन
3. श्रीमती सुधा जैन उम्र – 50 वर्ष पति श्री नरेश जैन
4. श्रीमती मेघा जैन उम्र – 28 वर्ष पति श्री ज्ञामब जैन
5. देवाक जैन उम्र – 2 वर्ष पुत्र श्री ज्ञामब जैन
6. श्री ज्ञामब उम्र – 30 वर्ष पुत्र श्री नरेश जैन
7. कमाल खान चालक

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking :-वित्त मंत्री आज पेश करेंगे करीब 79 हजार करोड़ का बजट, 16 मार्च तक ही चलेगा सत्र

 रेस्क्यू टीम के सदस्य

1. मुख्य आरक्षी मनोज जोशी

2. मुख्य आरक्षी दीपक पंत
3. फायरमैन प्रवीन सिंह
4. फायरमैन योगेश सिंह
5. इलेक्ट्रीशियन सुरज
6. चालक सूरज

रिपोर्टर – रोशनी बिष्ट

Ad
Ad Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments