उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों ने प्रारंभ करी तीन दिवसीय रथयात्रा

अल्मोड़ा-10 मार्च यानि कि आज यहां उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों ने गांधी पार्क से तीन दिवसीय रथयात्रा का प्रारंभ करते हुए कहा कि राज्य आंदोलनकारियों के मामले में सरकार कांण बिराव मान लै पतवै वाली कुमाऊनी कहावत को चरितार्थ कर रही है पर्वतीय क्षेत्र के लिए भी सरकार का यही रवैया है। राज्य बनने के बाद जहां विधायकों का वेतन कई गुना बढ़ गया है वहीं राज्य आंदोलनकारियों को सम्मान जनक पैंशन मिलना तो दूर छूटे राज्य आंदोलनकारियों का चिन्हीकरण तक नहीं हो पा रहा है, आश्रित दर दर भटक रहे हैं।
बदहाल शिक्षा, बेरोजगारी है पलायन के कारण
आम जनता बंदरों सुवरों,आवारा जानवरों से परेशान हैं। शिक्षा स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल है ।सरकारी नौकरियों के द्वार आम युवाओं के लिए बन्द हैं । विकास योजनाओं के धन में निरंतर कटौती हो रही है छोटे छोटे कार्यों में राजनैतिक हस्तक्षेप हो रहा है ,जिससे बिकास में भारी असंतुलन पैदा हो गया है तथा पलायन बढ़ गया है परिणामस्वरूप पहाड़ के गांव के गांव जनशून्यता की ओर बढ़ रहे हैं।
इन जगह से होकर गुजरेगी रथ यात्रा
चितई, पेटशाल, बाड़ेछीना, पनुवानौला, आरतोला-गुरड़ाबांज, काफलीखान, धौलादेबी, दन्या, कपड़खान, सोमेश्वर, बिंता, द्वाराहाट, चौखुटिया, मासी, भिकियासैंण, भतरौंजखान, रानीखेत आदि कस्बों में रथ यात्रा निकालेंगे।
रथ यात्रा में यह लोग रहे मौजूद
रथयात्रा मे ब्रह्मानंद डालाकोटी महेश परिहार ,शिवराज बनौला, दौलत सिंह, बगड़वाल देवनाथ ,खड़क सिंह मेहता ,मोहन सिंह भैसोड़ा, हेम जोशी ,दिनेश शर्मा ,बहादुर राम, लछम सिंह ,गोपाल सिंह बनौला , कुन्दन सिंह ,कृष्णानंद पाण्डेय तारा भट्ट ,सुन्दर राम ,कैलाश राम ,तारा राम, तारा दत्त तिवारी, बसंत बल्लभ जोशी ,विषम्भर दत्त पेटशाली, डुंगर सिंह रावत, रघुनन्दन पपनै, पूरन सिंह बनौला , सुन्दर सिंह ,तारा देवी सहित अनेको राज्य आंदोलनकारी उपस्थित थे ।
रिपोर्टर – रोशनी बिष्ट










लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें