उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन अल्मोड़ा द 26 हल्द्वानी से भरेंगे होंकर

उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन जनपद अल्मोड़ा द्वारा 26 की हल्द्वानी रैली में प्रतिभाग का आह्वान उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन उत्तराखंड की रैमजे इंटर कालेज अल्मोड़ा में बैठक सम्पन्न हुई जिसमें ध्वनिमत से आह्वान किया गया है अधिक से अधिक संख्या में एन एम ओ पी एस उत्तराखंड द्वारा आहूत हल्द्वानी रैली दिनांक 26 फरवरी में प्रतिभाग किया। बैठक में निम्नांकित बिन्दुओं के निराकरण की मांग की गई।
अशासकीय विद्यालयों को समय पर वेतन अनिवार्य रूप से भुगतान किया जाय, अर्हकारी सेवा में शिथिलीकरण प्रदान किया जाय, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को पदोन्नति के लिए की डिप्रेशन की शब्द सीमा 4000 के स्थान पर 2000 की जाय , अशासकीय विद्यालयों में 9-12 तक के बच्चों को पुस्तकीय सहायता दी जाय । अशासकीय विद्यालयों में गणवेश की सुविधा उपलब्ध कराई जाय, तथा आह्वान किया गया कि पुरानी पेंशन बहाली के सभी सहयोगी संगठन शत् प्रतिशत भागीदारी करेंगे। अध्यक्ष डॉ मनोज कुमार जोशी द्वारा कहा कि संघर्ष के बिना लक्ष्य प्राप्ति असंभव है और चरम संघर्ष तक संघर्षरत रहना जरूरी है। सचिव धीरेन्द्र कुमार पाठक द्वारा अशासकीय विद्यालयों को समय से वेतन भुगतान की बात कही और आह्वान किया कि अधिक से अधिक संख्या में हल्द्वानी रैली में सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को प्रतिभाग करना चाहिए। राजकीय जूनियर हाईस्कूल संगठन के अध्यक्ष संजय बिष्ट व सचिव युगल मठपाल द्वारा अधिक से अधिक संख्या में हल्द्वानी रैली में प्रतिभाग करने का आह्वान किया।
उपाध्यक्ष महेश आर्य राजकीय शिक्षक संघ के संगठन मंत्री मदन भंडारी, जगदीश चन्द्र पाण्डेय आशुतोष साह दीपक पांडेय राजेन्द्र सिंह रावत तरूण जैड़ा बसन्त पांडेय एन बी पांडेय द्वारा कहा गया कि सरकार को वेतन विसंगति का भी निराकरण करना चाहिए। बैठक को श्री साज सिंह ,श्री संजय कुमार डेनियल, श्री प्रेमसुख, श्रीमती श्वेता एम कुमार, श्री अनूप दल श्री विवेक जोजफ श्रीमती द्रोपदी कुंवर श्रीमती जयंती देवी श्री देवेन्द्र सिंह चिलवाल श्री अजीत चन्द श्री लाल सिंह बिष्ट श्रीमती डिम्पल जोशी श्रीमती करेगा साह कपिल श्रीमती निर्मला रावत श्री एम एस राजपूत ,एम तिवारी श्री महेश आर्या उपाध्यक्ष द्वारा भी संबोधित कर पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन को सफल बनाने की अपील की गई।
एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल आफीसर्स एसोसिएशन जनपद अल्मोड़ा व फैडरेशन के अध्यक्ष श्री पुष्कर सिंह भैसोड़ा द्वारा कहा गया कि सरकार को सभी मांगों पर विचार कर मांगों को पूरा करना चाहिए। प्रदेश महामंत्री भी पंचम सिंह बिष्ट द्वारा कहा गया है कि अशासकीय विद्यालयों के शिक्षकों कार्मिकों को समय से वेतन भुगतान के लिए माननीय मुख्यमंत्री को पत्र निर्गत किया जायेगा और चतुर्थ श्रेणी कर्मियों के पदोन्नति के लिए की डिप्रेशन की शब्द सीमा 4000 के स्थान पर 2000 किये जाने व अर्हकारी सेवा में छूट प्रदान करने हेतु शिथिलीकरण का शासनादेश भी जारी करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री महोदय को पत्र निर्गत किया
जायेगा। सभी वक्ताओं द्वारा एन एम ओ पी एस उत्तराखंड के बैनर तले पुरानी पेंशन बहाली हेतु हल्द्वानी रैली को सफल बनाने की अपील की गई। डा मनोज कुमार जोशी द्वारा सभी सहयोगी संगठनों के अध्यक्ष व सचिव व उपस्थित पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया गया। उन्होंने कहा कि जिला कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए जनपद अल्मोड़ा के सभी ब्लाकों में भ्रमण किया जायेगा।










लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें