Uttrakhand News:शिक्षा विभाग में शिक्षकों को मिल सकती है गृह जनपद में तैनाती,शिक्षा निदेशालय की ओर से इसके लिए शासन को भेजा जाएगा प्रस्ताव

0
ख़बर शेयर करें -

शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक एलटी की तर्ज पर प्रारंभिक शिक्षा संवर्ग के शिक्षकों को भी पूरे सेवाकाल में एक बार गृह जिले में तैनाती का मौका मिल सकता है। शिक्षा निदेशालय की ओर से इसके लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा।

शिक्षा महानिदेशक झरना कमठान ने इस संबंध में निर्देश दिया है।प्रदेश के सरकारी प्राथमिक और जूनियर हाईस्कूल के शिक्षकों का जिला कैडर है। वर्तमान व्यवस्था के तहत इन शिक्षकों के जिले में ही एक से दूसरे विद्यालय में तबादले किए जा सकते हैं।

जबकि सहायक अध्यापक एलटी का मंडल कैडर है, सरकार ने इन शिक्षकों को पूरे सेवाकाल में एक बार मंडल परिवर्तन का मौका दिया है। अब इसी तर्ज पर प्रारंभिक शिक्षा संवर्ग के शिक्षकों ने भी पूरे सेवाकाल में एक बार गृह जिले में तैनाती दिए जाने की मांग की हैं।

यह भी पढ़ें 👉  National News:कोलकाता के आरजी कर रेप मर्डर केस में दोषी संजय रॉय को सियालदाह कोर्ट ने उम्रकैद की सुनाई सजा

मामले को लेकर जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ शिक्षा महानिदेशक झरना कमठान से मिला। शिक्षा महानिदेशक ने निदेशक प्रारंभिक शिक्षा को निर्देश दिया कि प्रारंभिक और जूनियर हाईस्कूल के शिक्षकों को सेवाकाल में एक बार अपने गृह जिले में तबादले का मौका दिए जाने का प्रस्ताव शासन को भेजा जाए।

🌸विद्यालयों के कोटिकरण की विसंगति होगी दूर

विद्यालयों के कोटिकरण को लेकर विसंगति को दूर किया जाएगा। शिक्षा महानिदेशक झरना कमठान ने मामले में शिक्षा निदेशक को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। यह भी निर्देश दिया गया है कि पदोन्नति पर होने वाले तबादले में एकल अभिभावकों को छूट के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा जाए।

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें बृहस्पतिवार 16 जनवरी 2025

प्रारंभिक शिक्षा संवर्ग में कुछ ऐसे भी शिक्षक हैं। जिनका प्रशिक्षण देहरादून में हुआ, लेकिन उन्हें ऊधमसिंह नगर र में तैनाती दे दी गई। गृह जिले में तैनाती का मौका मिलने से इस तरह के शिक्षक अपने गृह जिले में तैनाती पा सकेंगे।

– सतीश घिल्डियाल, प्रांतीय सलाहकार जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *