Uttrakhand News:गायत्री परिवार के शताब्दी समारोह में पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
हरिद्वार के बैरागी कैंप स्थित शताब्दी नगर में आयोजित गायत्री परिवार के शताब्दी समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शिरकत की। दीप प्रज्वलित कर की की कार्यक्रम की शुरुआत।
कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ. चिन्मय पंड्या ने उनका स्वागत किया।
इस ऐतिहासिक समारोह में मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत कई स्थानीय नेता ,ओर देश-विदेश से आए श्रद्धालु और गणमान्य लोग मौजूद रहे।
गृहमंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे।
शताब्दी नगर और आसपास के इलाकों में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा, वहीं प्रवेश मार्गों पर कड़ी निगरानी रखी गई।
किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस और प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में नजर आया।
