Uttrakhand News:राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एनएचएम के पांच हजार कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर,15 प्रतिशत होगी वेतन में वृद्धि

0
ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के पांच हजार कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। एनएचएम निदेशालय ने गुरुवार को इन सबकी वेतन वृद्धि के आदेश जारी कर दिए। इसके तहत अलग-अलग श्रेणी में क्रमश सात, ग्यारह और 15 प्रतिशत की वेतन वृद्धि दी गई है।

इस संबंध में एनएचएम की सहायक निदेशक डॉ.अर्चना ओझा ने सभी जिलों के सीएमओ-जिला स्वास्थ्य समिति के सदस्य सचिवों को आदेश भेज दिया है। इस आदेश के अनुसार, 25 हजार रुपये वेतन वाले कर्मचारियों के वेतन में सात प्रतिशत, 20 हजार वेतन वालों के लिए 11 और 15 हजार वेतन पाने वाले कर्मियों के वेतन में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। इसके लिए एनएचएम संविदा कर्मचारी संगठन ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री डॉ.धन सिंह रावत का आभार जताया।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:संजय पाण्डे के प्रयासों से अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज बना स्वास्थ्य सेवाओं का सशक्त केंद्र

🌸नियमितीकरण न होने पर चेतावनी

उधर नगर निगम के सफाई कर्मियों ने 15 दिन में नियमितीकरण की कार्रवाई नहीं होने पर सफाई कार्य ठप करने की चेतावनी दी है। अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार एवं सचिव धीरज भारती की ओर से निदेशक शहरी विकास को गुरुवार को इस बाबत ज्ञापन दिया गया। 

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:रोडवेज की बसें अब केवल अधिकृत ढाबों पर ही रुकेंगी,ड्राइवर-कंडक्टर ने मनमर्जी से बसें रोकी तो उनके खिलाफ की जाएगी करवाई

उन्होंने हाईकोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए कहा कि 10 साल से ऊपर सेवा वालों को नियमित किया जाना है। नगर निगम देहरादून में 20-20 साल से कर्मचारी सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि 15 दिन में नियमितीकरण की कार्रवाई नहीं की गई तो नगर निगम देहरादून संघ एवं समस्त पर्यावरण मित्र की ओर से बेमियादी हड़ताल शुरू की जाएगी। साथ ही, इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रबंधन की होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *