Uttrakhand News:उत्तराखंड में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड मौसम अपडेट उत्तराखंड में मौसम में बदलाव जारी है। मौसम में यह बदलाव लगातार बना हुआ है।

 

💠उत्तराखंड में आज का मौसम-

मौसम विभाग द्वारा आज एक अगस्त को पूरे प्रदेश में तेज बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। खासकर प्रदेश के चमोली, बागेश्वर और उत्तरकाशी के अधिकतर इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। यानी अगस्त माह की शुरुआत भारी बारिश के साथ होगी। प्रदेश के कई इलाकों में बिजली चमकने और मूसलाधार बारिश होने के आसार बने हुए हैं। विभाग की ओर से हिदायत दी गई है कि गर्जन और भारी बारिश के कारण संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन से सड़क मार्ग और राजमार्ग अवरुद्ध होने की संभावना है। ऐसे में मौसम की सटीक जानकारी लेने के बाद ही यात्रा करें।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News :दिल्ली में उत्तराखंड की 288 बसों के प्रवेश पर लगी रोक,41 वॉल्वो बसें भी शामिल

💠अल्मोड़ा में आज का मौसम

अल्मोड़ा जिले में मौसम में बदलाव जारी है। बीते सोमवार को सुबह से बादल छाए रहे। आज बारिश के आसार हैं।