Uttrakhand News :नेपाल से भारत लाई जा रही 9 किलो चरस के साथ महिला पुरुष गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

भारतीय सीमा से लगे नेपाल के दार्चुला में नौ किलो चरस के साथ बैतड़ी के महिला और पुरुष को गिरफ्तार किया गया है। 

💠दार्चुला जिले के पुलिस प्रवक्ता ज्ञानेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि मंगलवार को इलाका प्रहरी कार्यालय गोकुलेश्वर और दार्चुला पुलिस की संयुक्त टीम ने बैतड़ी जिले के पुर्चौड़ी नगर पालिका-4 भटना की भावना धामी (34) और जय बहादुर धानुक (44) से नौ किलो चरस बरामद की।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:महिला आरक्षण बिल 'नारी शक्ति वंदन अधिनियम' को लेकर महिलाओं में उत्साह,कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर बांटी मिठाई

दोनों को जिला प्रहरी कार्यालय दार्चुला ले जाकर पूछताछ की जा रही है। 

💠नेपाल के दार्चुला जिले में जहां चरस बरामद हुई है वहां से कुछ ही दूरी पर काली नदी के इस ओर भारत का तल्लाबगड़ क्षेत्र पड़ता है। नेपाल से चरस तस्करी कर भारत लाए जाने के कई मामले पूर्व में प्रकाश में आ चुके हैं। इतनी बड़ी मात्रा में चरस कहां ले जाई जा रही थी नेपाल पुलिस इस बारे में दोनों से पूछताछ कर रही है.