Uttrakhand News:अब गंगोत्री समेत सभी हिमालयी ग्लेशियरों का अध्ययन कराएगी उत्तराखंड सरकार,आपदा से पूर्व बचाव पर काम करेगी सरकार

धाराली आपदा से जूझ रही सरकार अब गंगोत्री समेत सभी हिमालयी ग्लेशियरों का अध्ययन कराएगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस पर परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण के दौरान यह घोषणा की।
🌸उन्होंने पांच और अहम घोषणाएं कीं।
शुक्रवार को सीएम धामी ने परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण किया। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया। उन्होंने गंगोत्री ग्लेशियर सहित प्रदेश के अन्य हिमालयी ग्लेशियर एवं उनके समीपवर्ती क्षेत्रों का नियमित अध्ययन कराने की घोषणा की। सक्रिय और पूर्वानुमानित आपदा प्रबंधन के लिए आपदा विभाग को और मजबूत किया जाएगा। उन्होंने धराली समेत विभिन्न क्षेत्रों में प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश में आयुर्वेदिक एवं प्राकृतिक चिकित्सा, योग और आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए गढ़वाल और कुमाऊं में एक-एक स्पिरिचुअल इकोनॉमिक जोन बनाया जा रहा है। विकसित उत्तराखंड के मंत्र के साथ राज्य को समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है।