ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में देहरादून और हल्द्वानी स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेजों में मरीजों के तीमारदारों के लिए विश्राम गृहों का निर्माण किया जाएगा। इस संबंध में बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में दोनों मेडिकल कॉलेजों और सेवादान आरोग्य संस्था के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि राज्य सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि इन मेडिकल कॉलेजों में विश्राम गृहों के निर्माण से भर्ती मरीजों के साथ आने वाले परिजनों को रात्रि विश्राम और ठहरने की समस्या का समाधान मिलेगा।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:पंचायत चुनावों के कारण जीएसटी रिटर्न की अंतिम तिथि 1 माह बढ़ाने की मांग

एमओयू के अनुसार, सेवादान आरोग्य फाउंडेशन दोनों मेडिकल कॉलेजों में 350-350 बिस्तरों की क्षमता वाले विश्राम गृहों का निर्माण करेगा।

सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, इन विश्राम गृहों में रात्रि विश्राम के लिए शयनागार में 55 रुपये प्रति बिस्तर और दो बिस्तरों वाले कमरों के लिए 300 रुपये प्रति कक्ष की दर से उपलब्धता होगी। इसके अलावा, नाश्ता 20 रुपये और भोजन 35 रुपये की दर पर उपलब्ध कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज होगा मतदान,632 पोलिंग बूथ पर होगा मतदान

इन विश्राम गृहों का संचालन और रखरखाव सेवादान आरोग्य फाउंडेशन द्वारा किया जाएगा, और यह एमओयू अगले 20 वर्षों के लिए मान्य रहेगा। विज्ञप्ति में बताया गया है कि राजकीय मेडिकल कॉलेज देहरादून 1750 वर्गमीटर और राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी 1400 वर्गमीटर भूमि विश्राम गृहों के निर्माण के लिए उपलब्ध कराएंगे। मुख्यमंत्री ने सेवादान आरोग्य संस्था से किच्छा स्थित एम्स सैटेलाइट सेंटर में भी इसी तरह की व्यवस्था करने का अनुरोध किया, जिस पर संस्था ने सहमति जताई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *