Uttrakhand News उत्तराखण्ड इस जनपद के एसपी का गुजरात हुआ तबादला
केन्द्र सरकार ने बागेश्वर के पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार वर्मा को गुजरात कैडर प्रदान किया है,
उत्तराखंड संवर्ग के आईपीएस अधिकारी हिमांशु कुमार वर्मा को विवाह के आधार पर गुजरात संवर्ग आवंटित किया गया है, हिमांशु कुमार वर्मा कि पत्नी गुजरात संवर्ग की पुलिस अधिकारी है, पुलिस महानिरीक्षक मुख्यालय कार्मिक देहरादून विम्मी सचदेवा रमन ने बीती 15 जुलाई को जारी आदेश में कहा है,
कि केन्द्र सरकार ने अधिसूचना जारी कर आईपीएस हिमांशु कुमार वर्मा को गुजरात संवर्ग प्रदान करने कि जानकारी दी है, एसपी बागेश्वर हिमांशु कुमार वर्मा 18 जुलाई को कार्य मुक्त होगे, हिमांशु कुमार वर्मा ने पिछले साल 03 नवंबर को बागेश्वर के पुलिस अधीक्षक के रुप में कार्य भार संभाला था, एसपी हिमांशु कुमार वर्मा को गुजरात संवर्ग आवंटित होने के साथ ही बागेश्वर के संभावित नये पुलिस कप्तान को लेकर चर्चाएँ शुरू हो गयी है,