Uttrakhand News :उत्तराखंड पुलिस विभाग में जल्द 250 दारोगा की होगी भर्ती:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

ख़बर शेयर करें -

प्रदेश में कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत और युवाओं को रोजगार देने के लिए पुलिस विभाग में जल्द 250 दारोगा की भर्ती होगी। यह घोषणा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस स्मृति दिवस पर रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में की।

💠मुख्यमंत्री ने कहा कि अब कुल 1800 पुलिसकर्मियों की नई भर्ती होगीजिसमें 1550 सिपाहियों की भर्ती पहले से गतिमान है।

बलिदानी पुलिस जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि अब बलिदानी पुलिसकर्मियों से जुड़े अनुग्रह कोष में हर समय दो करोड़ रुपये रहेंगे, ताकि आकस्मिक स्थिति में स्वजन को तत्काल एक लाख रुपये की सहायता दी जा सके। मुख्यमंत्री ने पुलिसकर्मियों के आवास की समस्या का समाधान करते हुए राज्य सरकार की ओर से 100 करोड़ रुपये देने का ऐलान भी किया। यह राशि पुलिस को तीन वर्षों में किश्तों में मिलेगी।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा के सख्त निर्देशों पर यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही जनपद पुलिस द्वारा शराब के नशे में वाहन चलाने पर 03 वाहन चालकों को किया गिरफ्तार व वाहन सीज

पुलिस लाइन में आयोजित स्मृति दिवस कार्यक्रम में राजपात्रित पुलिस अधिकारियों का वार्षिक स्वास्थ्य परीक्षण और पुलिस विभाग में मृतक आश्रितों की भर्ती संबंधी अड़चनों को दूर करने की बात भी मुख्यमंत्री ने कही। इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की सीमाएं दो देशों व दो राज्यों से मिलती हैं।

अंतरराष्ट्रीय सीमा होने के चलते उत्तराखंड बेहद संवेदनशील है। यहां की आंतरिक सुरक्षा और कानून व्यवस्था को बनाए रखने की जिम्मेदारी अर्द्धसैनिक बलों और पुलिस की है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News :जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने चीनी विदेश मंत्री वांग की मुलाक़ात,फिर शुरू होगी 5 साल से बंद कैलाश मानसरोवर यात्रा

पुलिसकर्मी अपने उत्तरदायित्व को निभाने के लिए हर वक्त जीवन की आहूति देने के लिए तत्पर रहते हैं। कर्तव्यों के पालन में कई पुलिसकर्मी अपनी जान तक गवां देते हैं। सरकार की ओर से उनके स्वजन को त्वरित रूप से एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाती है, पर कई बार इस प्रक्रिया में देरी हो जाती है। यह धनराशि तत्काल मिले, इसके लिए पुलिस बलिदान कल्याण कोष में दो करोड़ रुपये अब हर समय रहेंगे।