Uttrakhand News :उत्तराखंड बोर्ड की सुधार परीक्षा आज से1964 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

ख़बर शेयर करें -

 

अल्मोड़ा। उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर की सोमवार यानि आज से सुधार परीक्षा होगी जिसकी तैयारी पूरी हो चुकी है। जिले में 11 परीक्षा केंद्रों में 1964 विद्यार्थी बेहतर परिणाम की उम्मीद में सुधार परीक्षा में शामिल होंगे जिसको लेकर उनमें उत्साह है।

हाईस्कूल और इंटर बोर्ड सुधार परीक्षा के लिए जिले में 11 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर 1964 विद्यार्थी पंजीकृत हैं जिसमें हाईस्कूल में 1277 और इंटर में 687 परीक्षार्थी हैं। परीक्षा को लेकर केंद्रों में परीक्षार्थियों के बैठने के लिए व्यवस्था पूरी करते हुए इसकी सूची चस्पा की गई है। सुधार परीक्षा को लेकर विद्यार्थियों में भी उत्साह है। विद्यार्थियों ने बताया कि परीक्षा की बेहतर तैयारी की है। उम्मीद है कि सुधार परीक्षा से उनके परीक्षा फल में भी सुधार आएगा। 

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:उत्तराखंड के सीमांत क्षेत्रों में सुविधाओं और सेवाओं के विस्तार को सीमांत क्षेत्र विकास परिषद का किया जाएगा गठन:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

💠पहले दिन हाईस्कूल की हिंदी की सुधार परीक्षा होगी

अल्मोड़ा। पहले दिन हाईस्कूल में हिंदी और इंटर में हिंदी, कृषि हिंदी (कृषि भाग दो के लिए), अंग्रेजी, संस्कृत विषयों की सुधार परीक्षा होगी। परीक्षा सुबह 10 से एक बजे तक होगी।

💠बोले विद्यार्थी

पहली बार सुधार परीक्षा हो रही है, जिसकी पूरी तैयारी की है। बेहतर परिणाम की उम्मीद है।

💠ऋषि कोरंगा, हाईस्कूल।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:उत्तराखंड में शिक्षा विभाग जल्द ही बंपर भर्ती अभियान की करने जा रहा है घोषणा,स्थानीय लोगों को मिलेगी वरीयता

परीक्षार्थियों को सुधार परीक्षा का मौका देना उत्तराखंड शिक्षा बोर्ड का बेहतर प्रयास है। इससे अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों का एक साल बचेगा।

💠प्रांजल कर्नाटक, हाईस्कूल।

भौतिक विज्ञान में सुधार परीक्षा दे रहा हूं। उम्मीद है कि बेहतर परिणाम आएगा। परीक्षा की बेहतर ढंग से तैयारी की है।

💠राजेश बिष्ट, इंटर।

सुधार परीक्षा के लिए काफी मेहनत की है। भौतिक विज्ञान में सुधार परीक्षा दे रहा हूं। सभी सवालों के जवाब देने का पूरा प्रयास रहेगा।

💠लोकेश कुमार, इंटर।

कोट- सुधार परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है। प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिकाओं को परीक्षा केंद्रों में सुरक्षित रखा गया है।