Uttrakhand News :अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी कार चार लोगों की मौत

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर शामा से नौकडी जा रही एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई घटना में चालक समेत चार लोग घायल हो गए गंभीर रूप से घायल दो घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कपकोट रेफर किया गया।

कार संख्या यूके 02- 8589 गुरुवार की देर शाम शामा से नौकडी जा रही थी नौकडी के समीप कार असंतुलित होकर खाई में गिर गई घटना में चालक नंदन सिंह पुत्र नैन सिंह, त्रिलोक सिंह पुत्र कुशाल सिंह, शिव सिंह पुत्र गोविंद और,हीरा सिंह पुत्र नैन सिंह घायल हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:चारधाम यात्रा के दौरान हेली सेवाओं के संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एसओपी बनाने के दिए निर्देश

💠सभी घायलों को 108 के माध्यम से पीएचसी शामा लाया गया शिव सिंह और त्रिलोक सिंह को अधिक चाेटे आने के कारण रात में ही सीएचसी कपकाेट रेफर किया गया

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:अब 12वीं तक के छात्रों को मिलेगी फ्री स्कूल ड्रेस और बैग, पढ़िए पूरी खबर

💠 सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू की थाना अध्यक्ष की केएस बिष्ट ने कहा कि घायलाे का उपचार चल रहा है हादसे के कारणाे का पता चलाया जा रहा है.