Uttrakhand News:यूजीसी रेगुलेशंस 2026 स्टे: सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को दिया नई कमेटी बनाने का निर्देश, 2012 के नियम रहेंगे प्रभावी
सुप्रीम कोर्ट ने यूजीसी के नए रेगुलेशन पर सुप्रीम कोर्ट ने स्टे लगाया
सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा ?
1- समाज को पीछे की ओर नहीं ले जा सकते हैं
2- अमेरिका मेें श्वेत – अश्वेत के लिए अलग अलग स्कूल, ऐसी व्यवस्था भारत में नहीं हो सकती ।
3- सामान्य वर्ग के छात्र की रैगिंग अगर एससी-एसटी-ओबीसी के सीनियर छात्र करेंगे तो उस वक्त सामान्य वर्ग क्या करेगा ?
4- इससे समान्य वर्ग और बाकी वर्गों के बीच में एक दीवार खड़ी हो जाएगी । बातचीत भी बंद हो जाएगी ।
5- यूजीसी रेगुलेशन्स 2012 ही लागू रहेंगे, 2026 के रेगुलेशन्स पर रोक
6- यूजीसी रेगुलेशन्स 2026 के रेगुलेशन्स अस्पष्ट है ।
7- सरकार को निर्देश, विधि वेत्ताओं और सामाजिक इंजीनियरों की एक कमेटी बनाई जाए जो इस रेगुलेशन्स की जांच करें और इसकी भाषा स्पष्ट करें
8- जातिगत भेदभाव की भाषा और समावेशी होनी चाहिए
9- 19 मार्च को अलगी सुनवाई होगी
