Uttrakhand News :उत्तराखंड के इस जिले में बढ़ता जा रहा है बाघ का आतंक,डीएम ने स्कूलो में किया दो दिन का अवकाश

0
ख़बर शेयर करें -

देहरादून: उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के जाखणीधार तहसील में बाघ का आतंक बढ़ता जा रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए, स्थानीय प्रशासन ने ऐलान किया है कि द्वारीखाल क्षेत्र के नौ स्कूल 23 और 24 सितंबर को बंद रहेंगे।

यह निर्णय छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है। जिला मजिस्ट्रेट आशीष चौहान द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, यह फैसला जाखणीधार के उप-जिला मजिस्ट्रेट एवं द्वारीखाल के खंड शिक्षा अफसर के अनुरोध पर लिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता संशोधन लाने की तैयारी,विवाह पंजीकरण की अवधि बढ़ाने पर विचार

दोनों अफसरों ने एक पत्र के माध्यम से जिला मजिस्ट्रेट को सूचित किया कि शनिवार प्रातः 7 बजे थांगर गांव में एक छात्र पर बाघ ने हमला कर उसे घायल कर दिया। इसके अतिरिक्त, थांगर के सरकारी प्राथमिक विद्यालय के पास भी बाघ देखा गया। प्राप्त एक रिपोर्ट के मुताबिक, जिला मजिस्ट्रेट ने अपने आदेश में कहा कि छात्रों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए द्वारीखाल क्षेत्र के नौ विद्यालयों एवं सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में 23 और 24 सितंबर को अवकाश घोषित किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा का नशे के विरुद्ध कड़क एक्शन से तस्करों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी,कोतवाली रानीखेत ने लगभग पौने तीन लाख कीमत की कुल 1 किलो 435 ग्राम अवैध चरस के साथ 02 स्पोर्ट्स बाइक सवार युवकों को दबोचा

उल्लेखनीय है कि बीते महीने पौड़ी गढ़वाल जिले के लैंसडाउन क्षेत्र में एक आदमखोर तेंदुए ने एक बालक पर हमला कर उसकी जान ले ली थी। यह घटना शाम लगभग साढ़े सात बजे रिखणीखाल ब्लॉक के कोटा गांव में हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *