Almora News :राजकीय जूनियर हाईस्कूल कफलनी मे शिक्षक ना होने व उपलब्ध तीन शिक्षको मे से आये दिन अन्य स्कूलों मे ब्यवस्था मे लगाये जाने से बच्चे व अभिवाहक परेशान

0
ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा 23 सितम्बर राजकीय जूनियर हाईस्कूस कफलनी मे  शिक्षक ना होने व उपलब्ध तीन शिक्षको  मे से आये दिन  अन्य स्कूलों मे  ब्यवस्था मे लगाये जाने से बच्चे व अभिवाहक परेशान है इस निद्यालय मे 37बच्चे अध्ययन कर रहे है , 

सामाजिक कार्यकर्ता शिवदत्त पाण्ड़े , व दयाकृष्ण काण्डपाल ने कहा कि इस संवन्ध  मे कई बार शिक्षा अधिकारियो को ज्ञापन  दिये गये है , पर ब्यवस्था में सुधार नही हो रहा है , । 

यह भी पढ़ें 👉  Almora News :स्वर्गीय श्री जयदत्त वैला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर अनेक कार्यक्रम आयोजित कर महान विभूतियों को दी श्रद्धांजलि

आज पुन: जब ग्रामीणों का एक शिष्ट मंण्डल अधिकारियों से मिलने गया तो बताया गया कि वह दिनभर बीड़ियो कान्फ्रेन्स मे ब्यस्त है , । 

ग्रामीण क्षेत्रों मे केवल शिक्षको की ही समस्या नही है अपितु विद्यालयों के कई भवन क्षतिग्रस्थ है , जिससे उनंे अध्ययन कर रहे बच्चों पर आये दिन खतरे मड़रा रहे है ।पर विभागीय अधिकारियों के कानों मे दूं तक नही रेगती , । शिक्षा की खपाब हालत व शिक्षको के अभाव को यदि कफलनी व आदर्श विद्यालय मेलगाव मे स्थाई शिक्षकों की ब्यवस्था नही हुई तो ग्रामीणों के लिये आन्दोलन ही एक मात्र विकल्प बचेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *