Uttrakhand News :यहा गंगा नदी के तेज बहाव में बही तीन महिलाए,बचाव अभियान जारी

0
ख़बर शेयर करें -

इन दिनों देश के अलग-अलग हिस्सों से बाढ़, बारिश और भूस्खलन के कारण लोगों की जान गंवाने की खबरें आ रही हैं। उत्तराखंड में भी सोमवार को दो अलग-अलग घटनाओं में उत्तर प्रदेश की एक पर्यटक समेत तीन महिलाओं की गंगा नदी के तेज बहाव में बहने की दर्दनाक खबर सामने आई है।

उत्तर प्रदेश की महिला की पहचान बरेली की निवासी के तौर पर हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही राज्य आपदा की टीम मौके पर पहुंची थी, लेकिन इसके वाबजूद उन्हें खोजा नहीं जा सका।

पुलिस के अनुसार यह हादसा टिहरी जिले के मुनि की रेती क्षेत्र में जानकी पुल घाट पर हुआ है। यहां उत्तर प्रदेश की एक महिला पर्यटक गंगा नदी के तेज बहाव में बह गयी। टिहरी के अपर पुलिस अधीक्षक जेआर जोशी ने बताया कि महिला की पहचान बरेली जिले की रहने वाली चमेली देवी के रूप में की गयी है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:श्रावणी मेले की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने जागेश्वर में की बैठक, समुचित व्यवस्थाओं हेतु दिए दिशा-निर्देश

दूसरी घटना उत्तरकाशी जिले की डुंडा तहसील में नाकुरी शिव मंदिर के पास की है। यहां पानी भरने गयीं दो महिलाएं गंगा की सहायक नदी भागीरथी नदी के तेज प्रवाह की चपेट में आकर बह गयीं। नदी में बहीं महिलाओं की पहचान भाटूसेरा गांव की रहने वाली 34 वर्षीय राजेश्वरी देवी तथा 20 वर्षीय सोनम के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, राजस्व और आपदा प्रबंधन की कई टीम मौके पर पहुंचीं और बचाव कार्य शुरू किया। अभियान के लिए जोशियाड़ा बैराज में नदी का पानी भी रोका गया है।

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update:मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज इन जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट किया जारी,कहीं आकाशीय बिजली चमकने को लेकर भी चेतावनी की गई जारी

उत्तरकाशी के जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने बचाव दलों को पूरी तत्परता और क्षमता के साथ खोज और बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। हालांकि पानी का बहाव तेज होने के कारण सफलता हाथ नहीं लगी है। हालांकि बचाव अभियान जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *