Uttrakhand News :प्रदेश सरकार ने वर्ष 2024 के लिए तीलू रौतेली पुरस्कारों की घोषणा,माधुरी व अंकिता ध्यानी समेत 13 विभूतियों को तीलू दिया जाएगा रौतेली पुरस्कार

0
ख़बर शेयर करें -

प्रदेश सरकार ने वर्ष 2024 के लिए तीलू रौतेली पुरस्कारों की घोषणा कर दी है। इस वर्ष यह पुरस्कार देहरादून से लोक संगीत विशेषज्ञ डा माधुरी बड़थ्वाल, उत्तरकाशी से समाज सेवी गीता गैरोला व पौड़ी जिले से ओलंपियन अंकिता ध्यानी समेत 13 विभूतियों को दिया जाएगा।

साथ ही 32 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार को देहरादून स्थित संस्कृति विभाग के प्रेक्षागृह में होने वाले कार्यक्रम में सभी चयनित महिलाओं को सम्मानित करेंगे।

💠खेल के क्षेत्र में इन्‍हें मिलेगा पुरस्‍कार

महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि हर साल आठ अगस्त को तीलू रौतेली व आंगनबाड़ी पुरस्कार दिए जाते हैं। इसके लिए पुरस्कार विजेताओं की सूची तैयार कर ली गई है। खेल के क्षेत्र में अल्मोड़ा से दिव्यांग तैराक प्रीति गोस्वामी, बागेश्वर से ताईक्वांडो खिलाड़ी नेहा देवली, हरिद्वार से पावर लिफ्टर संगीता राणा व ऊधम सिंह नगर से पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी मनदीप कौर को यह पुरस्कार दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा के सख्त निर्देशों पर त्यौहारी सीजन के दृष्टिगत जिले भर में चल रहा है सघन चेकिंग अभियान वाहन चालकों को दी जा रही है सख्त हिदायत और यात्रियों को किया जा रहा है जागरूक

हस्तशिल्प के क्षेत्र में यह पुरस्कार चमोली की नर्मदा देवी रावत, हिंदी साहित्य के क्षेत्र में चंपावत से सोनिया आर्य, विज्ञान के क्षेत्र में नैनीताल से सुधा पाल, सामाजिक क्षेत्र में पिथौरागढ़ से शकुंतला दत्ताल व टिहरी से रीना उनियाल और बहादुरी के क्षेत्र में यह पुरस्कार गुलदार से मुकाबला कर अपनी सास को बचाने वाली रुद्रप्रयाग की विनीता देवी को दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:स्वास्थ्य विभाग मिला अपना पहला फारेंसिक एक्सपर्ट,पूरे कुमाऊं को मिलेगा लाभ

💠पुरस्कारों का चयन पूरी पारदर्शिता के साथ

उन्होंने बताया कि इसके साथ ही 32 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी पुरस्कार दिया जाएगा। बाल परियोजनाओं में अच्छा कार्य करने वाली कार्यकर्ताओं को इस पुरस्कार के लिए चुना गया है। उन्होंने कहा कि सभी पुरस्कारों का चयन पूरी पारदर्शिता के साथ किया गया है। उन्होंने सभी चयनित विभूतियों व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि इससे अन्य महिलाएं भी प्रेरित होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *