Haldwani News :यहां रानीखेत से आई एक युवती के पेट में चीरा लगाने के बाद बिना उपचार किए ही पेट में टांका लगाकर ओटी से लौटाया,लापरवाह चिकित्सकों पर कार्रवाई की मांग

0
ख़बर शेयर करें -

एसटीएच में पथरी के आपरेशन के दौरान डाक्टरों की घोर लापरवाही उजागर हुई है। यहां रानीखेत से आई एक युवती के पेट में चीरा लगाने के बाद बिना उपचार किए ही पेट में टांका लगाकर ओटी से लौटा दिया गया।

सरकारी सिस्टम के हाल और परिस्थितियों के मारे स्वजन बुधवार को डिस्चार्ज कराकर उन्हें हायर सेंटर ले गए।युवती के भाई कुबेर सिंह बिष्ट ने बताया कि उनकी बहन बबीता बिष्ट के पेट में पथरी है। मार्च में समस्या होने पर उन्हें एसटीएच में लाया गया था। जांचें करने के बाद पेट में पथरी होने की पुष्टि हुई।

💠ढाई माह बाद आपरेशन का समय दिया

वहीं, डाक्टरों ने करीब ढाई माह बाद आपरेशन का समय दिया। निर्धारित तिथि के अनुसार पांच अगस्त यानी सोमवार को बहन को एसटीएच में भर्ती कराया गया। मंगलवार को बाहर से अल्ट्रासाउंड के लिए पर्चा दिया गया। अल्ट्रासाउंड और अन्य जांचों के बाद आपरेशन करने को कहा गया।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा के कड़े एक्शन से अल्मोड़ा पुलिस का नशे पर प्रहार अनवरत जारीतस्कर पिट्ठू बैग में बता रहा था कपड़े पर अन्दर निकला गांजा

उन्होंने बताया कि आपरेशन थिएटर में ले जाने के बाद बहन के पेट में चीरा लगाया गया और दूरबीन डालकर सर्जरी की प्रक्रिया शुरू की ही गई थी कि आपरेशन के बीच में ही मरीज के आंतरिक अंग आपस में चिपके होने की जानकारी दी गई।

💠डाक्टरों ने पेट में टांके लगाकर लौटा दिया

इस अवस्था में सर्जरी करना संभव नहीं होने की बात कहते हुए डाक्टरों ने पेट में टांके लगाकर लौटा दिया और करीब डेढ़ से दो माह में फिर से दोबारा जांच करने की बात कही। साथ ही जब बुधवार को डिस्चार्ज कराने को कहा गया तो पहले फाइल गायब होने की बात कही।

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update:फरवरी का पहला हफ्ता बीस साल में सबर्स गर्म किया गया रिकॉर्ड, जानिए कैसा रहेगा आज का मौसम

नाराजगी प्रकट करने पर फाइल प्राप्त हुई और रेफर किया गया। कुबेर ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया है। लापरवाह चिकित्सकों पर कार्रवाई की मांग की है।

बबीता नाम की मरीज का मंगलवार को आपरेशन हुआ था। पेट में दूरबीन डालने पर आंतरिक अंग चिपके होने का पता चला। अल्ट्रासाउंड में कई बार ऐसी स्थिति नहीं दिखती है। ऐसे में सर्जरी करना संभव नहीं होता है। स्वजन को इसकी सूचना दी थी और वह डिस्चार्ज कराके हायर सेंटर ले गए। – डा. जीएस तितियाल, एमएस, एसटीएच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *