Uttrakhand News:प्रदेश के सभी सरकारी चिकित्सकों केदो अस्पताल में मेडिकल कॉलेज में अनिवार्य रूप से लगेंगे सोलर रूफटॉप पैनल
प्रदेश के सभी सरकारी चिकित्सा केंद्रों, अस्पतालों एवं मेडिकल कालेजों में अनिवार्य रूप से सोलर रूफटाप पैनल लगेंगे। साथ ही समस्त सरकारी विद्यालयों एवं छात्रावासों में भी ये पैनल जगाए जाएंगे।
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने इस संबंध में स्वास्थ्य सचिव एवं शिक्षा महानिदेशक को तत्काल आदेश जारी करने के निर्देश दिए।
अधिक मातृत्व मृत्यु दर वाले संवेदनशील क्षेत्रों में मातृत्व मृत्यु आडिट करने के बाद पर्याप्त संख्या में चिकित्सक तैनात करने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने मंगलवार को सचिवालय में व्यय वित्त समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि समयबद्धता से कार्य न होने की दशा में योजनाओं की लागत बढ़ती है। ऐसे में व्यय वित्त समिति में अनुमोदित सभी कार्यों को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा किया जाए।