Uttrakhand News :सिद्धपीठ श्रीदक्षिण काली मंदिर पहुंचे क्रिकेटर सुरेश रैना,पूजा-अर्चना व गंगा आरती कर लिया आशीर्वाद

ख़बर शेयर करें -

क्रिकेटर सुरेश रैना और खानपुर विधायक उमेश कुमार ने बुधवार को सिद्धपीठ श्रीदक्षिण काली मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना व गंगा आरती की। निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज से आशीर्वाद लिया

स्वामी कैलाशानंद गिरि महाराज ने उन्हें मां की चुनरी और नारियल भेंट कर उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया।

इस मौके पर स्वामी कैलाशानंद गिरि महाराज ने कहा कि विधायक उमेश कुमार व क्रिकेट खिलाड़ी सुरेश रैना दोनों अपने-अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल कर रहे हैं। उमेश कुमार जहां राजनीति के माध्यम से लोगों की सेवा में योगदान कर रहे हैं। वहीं सुरेश रैना अपने क्रिकेट कौशल से पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा के कुशल नेतृत्व में अपराध पर प्रहार लगातार अल्मोड़ा पुलिस ने चोरी के 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार व संलिप्त एक विधि विवादित किशोर को लिया संरक्षण में

💠दोनों स्थापित करेंगे कीर्तिमान

स्वामी कैलाशानंद गिरि महाराज ने कहा कि मां दक्षिण काली के आशीर्वाद से दोनों कई कीर्तिमान स्थापित करेंगे। विधायक उमेश कुमार ने कहा कि संत महापुरुषों के सानिध्य में प्राप्त धर्म संस्कृति के ज्ञान से समाज की सेवा करने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि निरंजन पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज विद्वान संत हैं और विभिन्न सेवा प्रकल्पों के माध्यम से पूरे देश में मानव सेवा में योगदान कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News :उत्तराखंड प्रीमियर लीग (यूपीएल) 2024 का हुआ शानदार उद्घाटन समारोह,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रहे मौजूद

💠दर्शन करके अभिभूत हुए रैना

इस मौके पर क्रिकेटर सुरेश रैना ने कहा कि गंगा तट पर स्थित मां दक्षिण काली मंदिर में देवी दर्शन और स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त कर वे स्वयं को अभिभूत महसूस कर रहे हैं। इस अवसर पर स्वामी अवंतिकानंद ब्रह्मचारी, बाल मुकुंदानंद ब्रह्मचारी, नीरज चैरसिया, मनीष कुमार सहित रैना के सैकड़ों प्रशंसक मौजूद रहे।