Uttrakhand News :बनभूलपुरा दंगा के मुख्य साजिशकर्ता अब्दुल मलिक और उसके बेटे अब्दुल मोइद की संपत्ति की कुर्की करने की कार्रवाई शुरू,दो और आरोपियों को किया गिरफ्तार

0
ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड की हल्द्वानी पुलिस ने शुक्रवार रात को बनभूलपुरा दंगा के मुख्य साजिशकर्ता अब्दुल मलिक और उसके बेटे अब्दुल मोइद की संपत्ति की कुर्की करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।मुख्य साजिशकर्ता की संपत्ति की कुर्की की कार्रवाई शुरू वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) पीएस मीणा के अनुसार बनभूलपुरा दंगे में वांछित अब्दुल मलिक और उसके बेटे अब्दुल मोईद के बनभूलपुरा स्थित घर की कुर्की की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

इस दौरान मौके पर एसपी सिटी हल्द्वानी हरबंस सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) लालकुआं श्रीमती संगीता, तहसीलदार हल्द्वानी, सचिन, प्रभारी निरीक्षक लालकुआं डी.आर.वर्मा और कालाढूंगी थानाध्यक्ष नंदन सिंह रावत समेत पुलिस तथा प्रशासन की टीमें मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:जिले के नव नियुक्त जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने कलैक्ट्रेट पंहुचकर अपना कार्यभार किया ग्रहण

उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी घटना के बाद विगत 08 फरवरी से फरार हैं और दोनों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है।

💠दो और आरोपियों को किया गिरफ्तार

उत्तराखंड में हल्द्वानी दंगा के दो और आरोपियों को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। अभी तक पुलिस 44 दंगाइयों को गिरफ्तार कर चुकी है। साथ ही पुलिस ने नौ फरार आरोपियों के पोस्टर भी जारी किए हैं।

नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पीएस मीणा के अनुसार पुलिस ने आज दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

💠अभी तक 44 दंगाइयों को गिरफ्तार कर चुकी है पुलिस

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:उत्तराखंड के सीमांत क्षेत्रों में सुविधाओं और सेवाओं के विस्तार को सीमांत क्षेत्र विकास परिषद का किया जाएगा गठन:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

इनमें अजीम पुत्र मोहसिन निवासी इंद्रानगर ठोकर, बनभूलपुरा और शाहाबुद्दीन पुत्र मोहम्मद याकूब निवासी गोपाल मंदिर के पास नई बस्ती, इंद्रानगर, बनभूलपुरा शामिल हैं। पुलिस अभी तक 44 दंगाइयों को गिरफ्तार कर चुकी है।

पुलिस ने बताया दंगा कराने वाले नौ आरोपी अभी भी फरार हैं। इनमें दंगा कराने का मुख्य साजिशकर्ता अब्दुल मलिक और उसका पुत्र अब्दुल मोइद भी शामिल है। पुलिस ने आज सभी फरार आरोपियों के पोस्टर जारी किए हैं। श्री मीणा ने बताया कि जल्द ही फरार आरोपियों की संपत्ति की कुर्की की कार्रवाई अमल में लायी जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *