Uttrakhand News :पुलिस ने की 121 पैटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रविवार सुबह 6:30 बजे आईटीबीपी बैंड के पास एक पिकअप से अवैध रूप से ले जाई जा रही अंग्रेजी शराब बरामद की। यह शराब क्वीटी से मुनस्यारी लाई जा रही थी।
💠बरामद शराब की कीमत सात लाख रुपये से अधिक है।
एसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि प्रभारी थानाध्यक्ष बीसी मासीवाल के नेतृत्व में टीम ने पिकअप (यूके 05 सीए 1809) को चेक किया। इसमें 67 पेटी बीयर, 37 व्हिस्की और 17 पेटी रम की बरामद हुई। चालक से मौके पर शराब परिवहन संबंधी कोई कागजात नहीं मिले। इस पर पुलिस ने वाहन को एमवी एक्ट एवं 7/72 में सीज कर चालक वल्थी निवासी हरीश राम (36) को गिरफ्तार कर लिया गया।
💠पुलिस ने अन्य शराब तस्करों के नाम सामने आने की बात कही है।
बता दें कि क्षेत्र में इतनी बड़ी संख्या में पहली बार अवैध शराब पकड़ी गई है। पुलिस का कहना है कि अवैध गतिविधियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। टीम में प्रभारी थानाध्यक्ष के साथ ही हेड कांस्टेबल प्रदीप कन्याल भी शामिल रहे।