Uttrakhand News :उत्तराखंड में नहीं थम रहा बारिश का प्रकोप आज इन जिलों में रेड अलर्ट जारी, सीएम ने की यह अपील

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में मौसम में बदलाव जारी है। मौसम में यह बदलाव लगातार बना हुआ है।

💠उत्तराखंड में आज का मौसम-

आज छह जिलों में भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग की ओर से देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, उधमसिंह नगर और चंपावत में रेड अलर्ट जारी किया गया है। खासकर हरिद्वार, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर जिलों के कई इलाकों में तेज गरज-चमक के साथ कई दौर की बारिश के आसार हैं। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि राज्य के कई जिलों में मौसम विभाग द्वारा ‘रेड’ और ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया गया है, इसलिए सभी निवासियों और पर्यटकों से अनुरोध है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें। मुख्यमंत्री ने कहा, “जिला प्रशासन और एसडीआरएफ को 24 घंटे अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया गया है।”

यह भी पढ़ें 👉  Pithoragarh News :अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने स्वास्थ शिविर में 171 मरीजों का किया उपचार

💠अल्मोड़ा में आज का मौसम

अल्मोड़ा जिले में मौसम में बदलाव जारी है। बीते शुक्रवार को सुबह से बादल छाए रहे । आज भारी बारिश के आसार हैं।