Uttrakhand News :भारी बारिश के बीच रामनगर में बड़ा कोसी बैराज का जलस्तर, यूपी के इन जिलों में प्रशासन को भेजा गया अलर्ट
नैनीताल जिले के रामनगर (Ramnagar) में लगातार हो रही भारी बारिश के बाद आम जनजीवन पूरी तरह से ठहर गया है. बारिश के कारण कई बरसाती नाले भी पूरी तरह उफान पर हैं.
💠रामनगर में बने कोसी बैराज का जलस्तर (Kosi Barrage Water Level) भी लगातार बढ़ने लगा है. बाढ़ की आशंका के मद्देनजर प्रशासन अलर्ट मोड पर है. उत्तर प्रदेश सरकार को कोसी बैराज के जलस्तर में बढ़ोतरी की सूचना दे दी गई है. सिंचाई विभाग के एसडीओ राजीव खंनूलिया ने बताया कि मंगलवार की रात से बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है.
💠डरा रहा कोसी बैराज का जलस्तर।
कोसी बैराज का बढ़ा जलस्तर लोगों को डरा रहा है. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के रामपुर और मुरादाबाद क्षेत्रों में अलर्ट जारी कर प्रशासन को सूचना दे दी गई है. उन्होंने आगे बैराज का जलस्तर और भी बढ़ने का अनुमान लगाया. उन्होंने कहा कि बाढ़ की आशंका को देखते हुए सिंचाई विभाग मुस्तैद है. ग्राम टेड़ा में बरसाती नाला के उफान पर होने की वजह से पहियों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया. घंटों नाले के दोनों ओर वाहन फंसे रहे. मौके पर पहुंचे रामनगर कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने रेस्क्यू कर वाहनों को नाले से बाहर निकलवाया.
💠48 घंटों के लिए बारिश का अलर्ट।
ड्राइवरों को आगे जाने दिया गया है. पुलिस लगातार लोगों से अपील कर रही है कि बरसाती नालों में वाहनों को डालने से पहले जलस्तर देख लें. भारी बारिश को देखते हुए बरसाती नालों के आसपास सुरक्षा की व्यवस्था की गई है. पुलिस के जवान ड्राइवरों को पानी का जलस्तर देखकर पार करने की हिदायत दे रहे हैं. जवानों से निर्देश दिया गया है कि कोसी बैराज खतरे का निशान पार करने पर वाहनों का परिचालन रोक दिया जाए. फिलहाल क्षेत्र में अभी भी बारिश जारी है. अगले 48 घंटों तक बारिश का अनुमान मौसम विभाग ने लगाया है. भारी बारिश को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है!