Uttrakhand News :कुमाउनी फिल्म माटी पछ्याण हुई ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज

0
ख़बर शेयर करें -

कुमाउनी फिल्म माटी पछ्याण ओटीटी प्लेटफार्म ‘अम्बे सिने’ पर रिलीज होगी। फॉर्च्यून टॉकीज मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बनी इस फिल्म में पहाड़ों से पलायन और महिला सशक्तिकरण को विषयवस्तु बनाया गया है।

💠इसके निर्माता फराज शेरी और निर्देशक अजय बेरी हैं।

निर्माता फराज शेरी ने बताया कि फिल्म में मुख्य कलाकार अंकिता परिहार, करन गोस्वामी, सहयोगी कलाकार आकाश नेगी, चंद्रा बिष्ट, वान्या जोशी, पदमेंदर रावल, प्रकाश जोशी, नरेश बिष्ट, जीवन सिंह रावत, आरव बिष्ट, विजय जम्मवाल, तरुण, शेखर आर्या, रेखा पाटनी, महेंद्र बिष्ट आदि हैं। फिल्म की पटकथा मनमोहन चौधरी ने लिखी है। संगीत राजन बजेली का है और फिल्म का संपादन मुकेश झा ने किया है। फिल्म की कहानी उत्तराखंड की सच्ची घटनाओं पर आधारित है। एक छोटे से गांव की पहचान, समुदाय, भाषा और प्रेम के जटिल मुद्दों को फिल्म में फिल्माया गया है। फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड के नैनीताल के कोटाबाग और भीमताल की खूबसूरत वादी में हुई है.

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update :मौसम विभाग ने एक बार फिर से राज्य में हल्की बारिश होने की जताई संभावना

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *