Uttrakhand News :भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट जनरल विकास लखेड़ा बने असम राइफल्स के नए महानिदेशक

0
ख़बर शेयर करें -

भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट जनरल विकास लखेड़ा असम राइफल्स के नए महानिदेशक बने हैं। उन्होंने गुरुवार को असम राइफल्स के शिलांग स्थित मुख्यालय में पदभार संभाला।

इससे पहले असम राइफल्स की सैन्य टुकड़ी ने उन्हें गार्ड आफ ऑनर दिया।

पूर्व ले. जनरल टीपीएस रावत के बाद वह दूसरे उत्तराखंडी हैं जिन्हें असम राइफल्स की कमान मिली है। 55 वर्षीय ले. जनरल लखेड़ा मूलरूप से टिहरी गढ़वाल के खास पट्टी के जखंड गांव के निवासी हैं। वर्तमान में उनका परिवार देहरादून के वसंत विहार में रहता है। बतौर जेंटलमैन कैडेट भारतीय सैन्य अकादमी ज्वाइन करने से पहले उन्होंने डीएवी पीजी कालेज से स्नातक किया था।

💠फोर सिक्ख लाई रेजीमेंट में कमीशन हुए थे

सैन्य अकादमी से प्री-मिलिट्री ट्रेनिंग पूरी कर वह नौ जून 1990 को पास आउट होकर फोर सिक्ख लाई रेजीमेंट में कमीशन हुए थे। वह डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कालेज वेलिंगटन से पोस्ट ग्रेजुएट हैं। साथ ही उच्च रक्षा प्रबंधन पाठ्यक्रम के पूर्व छात्र भी वह रहे हैं। उन्होंने दि रायल कालेज आफ डिफेंस स्टडीज लंदन से एनडीसी का कोर्स किया था।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:उत्तराखंड में हो रहा 10 हेली और हवाई सेवाओं का संचालन,इस महीने हेली सेवाओं से जुड़ेंगे ये 5 शहर

उन्होंने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खड़कवासला में डिविजनल आफिसर और सामरिक प्रशिक्षण अधिकारी, जीओसी-इन-सी के सैन्य सलाहकार, मुख्यालय पूर्वी कमांड, स्टाफ आफिसर और सेना प्रमुख के उप सैन्य सलाहकार के रूप में भी कार्य किया है। आतंक प्रभावित जम्मू-कश्मीर से लेकर पूर्वोत्तर में असम, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर आदि जगह सैन्य सेवा करने का अनुभव उनके पास है।

असम राइफल्स की कमान संभालने से पहले वह अभी तक रक्षा मंत्रालय में एडीजी एमओ व एडीजीएमओ पद पर तैनात थे। विशिष्ट सैन्य सेवा के लिए उन्हें अति विशिष्ट सेवा मेडल, सेना मेडल, चीफ आफ आर्मी स्टाफ कमोडेशन कार्ड व जीओसी इन सी कमोडेशन कार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। ले. जनरल लखेड़ा की पत्नी विभा लखेड़ा शिक्षिका व सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता हैं। उनके दो बेटे अर्जुन लखेड़ा व कृष्णा लखेड़ा हैं।

यह भी पढ़ें 👉  National News:मोदी कैबिनेट ने नए आयकर विधेयक को दी मंजूरी,अगले सप्‍ताह इस नए आयकर विधेयक को मंजूरी के लिए संसद में किया जाएगा पेश

इधर, सेना के रिटायर कर्नल अजय कोठियाल ने ले. जनरल लखेड़ा को असम राइफल्स की कमान संभालने पर बधाई दी है। बता दें, कि कर्नल कोठियाल व ले. जनरल लखेड़ा बचपन के दोस्त हैं। दोनों की पढ़ाई भी साथ हुई और परिवार भी हमेशा साथ-साथ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *