Uttrakhand News:गुजरात से घूमने आये पर्यटकों की भूस्खलन के चपेट में आई कार, मलबे में दबकर 5 लोगों की मौत
बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। रुद्रप्रयाग में भूस्खलन के चलते बड़ा हादसा हो गया।भूस्खलन के बाद एक कार मलबे में दब गई, जिसकी वजह से कार में मौजूद 5 लोगों की मौत हो गई. रुद्रप्रयाग पुलिस ने बताया कि आज सड़क खोलते समय मलबे के अंदर एक गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हालत में मिली और उसमें सवार 5 लोगों के शव भी बरामद हुए है।
🔹मौसम विभाग ने किया रेड अलर्ट
बहुत से सैलानी उत्तराखंड की वादियों में गर्मी से राहत के लिए प्लान बना रहे हैं लेकिन ये प्लान खतरनाक भी हो सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि पहाड़ों पर अभी खतरा कम नहीं हुआ है।मौसम विभाग ने टिहरी गढ़वाल, देहरादून और पौढ़ी जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।
🔹मलबा हटाने के बाद मिली कार
कार के मलबे में दबे होने को लेकर संशय बना हुआ था, लेकिन 24 घंटे बाद हाइवे से मलबा हटाने के दौरान यह कार बरामद हुई। शुक्रवार को प्रशासन, आपदा प्रबंधन, एसडीआरएफ, आईटीबीपी, वाईएमएफ और एनएच लोनिवि की मौजूदगी में रेस्क्यू के बाद मलबे में दबी कार को निकाला गया, जिसमें कार में दबे पांच यात्री मृत अवस्था में पाए गए। रेस्क्यू टीम ने पांचों शव बरामद कर लिए हैं। पुलिस स्तर से अग्रिम कार्रवाई के बाद शवों को जिला चिकित्सालय भेज दिया है।