Uttrakhand News:रामनगर में खौफनाक वारदात, होटल कर्मचारी की निर्मम हत्या,शव के पास बेफिक्र लेटा मिला हत्यारोपी युवक

0
ख़बर शेयर करें -

दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, मामला नैनीताल जनपद की रामनगर के रानीखेत रोड स्थित ओम होटल में 50 वर्षीय होटल कर्मचारी की हत्या कर दी गई, मृतक की पहचान पाटकोट निवासी चंदन पाठक पुत्र गंगा पाठक के रूप में हुई है,बताया जा रहा है कि उसकी सिर पर कई बार वार कर बेरहमी से हत्या की गई.

घटना की जानकारी मिलते ही रामनगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई,इस हत्याकांड का सबसे चौंकाने वाला पहलू यह रहा कि मृतक के शव के ठीक बगल में आरोपी युवक बेफिक्री से लेटा हुआ मिला, पुलिस ने आरोपी को तत्काल हिरासत में ले लिया है.

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:आज मुख्य विकास अधिकारी रामजी शरण शर्मा की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में आधार कार्ड बनाए जाने एवं अद्यतन कार्यों के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक की गई आयोजित

आरोपी की पहचान चंदन पुत्र मोहन सिंह, उम्र 24 वर्ष, निवासी भिकियासैंण, अल्मोड़ा के रूप में हुई है,प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि किसी बात को लेकर आरोपी का होटल कर्मचारी चंदन पाठक से विवाद हो गया था, गुस्से में आकर आरोपी ने पहले उसका सिर कई बार जमीन पर पटका और फिर किसी भारी वस्तु से वार कर उसकी जान ले ली.

होटल स्वामी बलवंत सिंह नेगी ने बताया कि वह रोज की तरह दोपहर में विश्राम के लिए ऊपर अपने कमरे में चले गए थे,करीब 3 बजे जब वह नीचे लौटे तो देखा कि चंदन पाठक मृत अवस्था में पड़ा था और एक युवक उसके बगल में लेटा हुआ था उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:थानाध्यक्ष लमगड़ा ने रामलीला के मंच से मायावी साइबर ठगों से बचने के बताये उपाय

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और होटल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है. वहीं कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार सैनी ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, जल्द ही मामले में पूरी सच्चाई सामने लाई जाएगी

बाइट :-बलवंत सिंह नेगी होटल स्वामी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *