Uttrakhand News :प्रभारी मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने उत्तरकाशी में हुई बस दुर्घटना के 14 घायलों से एम्स ऋषिकेश पहुंचकर की मुलाकात

ख़बर शेयर करें -

रविवार को उत्तरकाशी में हुई बस दुर्घटना के 14 घायलों को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है, जिनमें से पांच यात्रियों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। सभी घायलों का एम्स की ट्रामा इमरजेंसी में उपचार दिया जा रहा है।

उत्तरकाशी के प्रभारी मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने एम्स की कार्यकारी निदेशक और चिकित्सा अधीक्षक के साथ एम्स की इमरजेंसी में पहुंचकर यहां भर्ती घायलों का हाल जाना और उनके समुचित इलाज के संबंध में चिकित्सकों को दिशा-निर्देश दिए।

रविवार की सांय गंगोत्री से उत्तरकाशी लौटते हुए गुजरात के तीर्थयात्रियों की एक बस दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में गिर गई थी। जनपद उत्तरकाशी के गंगनानी क्षेत्र में हुई इस सड़क दुर्घटना में सात तीर्थयात्रियों की माैत हो गई थी, जबकि 14 घायलों को बीती रात एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में प्रभारी इन्टरसैप्टर ने यातायात नियमों का उल्लघंन करने पर 40 चालकों के विरुद्ध ताबड़तोड कार्यवाही वाहन में क्षमता से अधिक सवारी बैठाने पर 01 चालक के विरुद्ध कोर्ट के चालान की कार्यवाही

💠ट्रामा इमरजेंसी सभी संबंधित विभागों को अलर्ट पर रखा

सड़क दुर्घटना के घायलों को उपचार हेतु एम्स ऋषिकेश पहुंचाए जाने की सूचना मिलने पर एम्स अस्पताल प्रशासन द्वारा ट्रामा इमरजेंसी सहित सभी संबंधित विभागों को अलर्ट रखा गया था। मध्यरात्रि के बाद घायलों के एम्स पहुंचने पर ट्रामा चिकित्सकों की टीम ने घायलों का तत्काल इलाज शुरू किया।

ट्रामा विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. मधुर उनियाल ने बताया कि घायलों में से पांच की स्थिति गंभीर बनी हुई है। हालांकि, सभी घायल बिना किसी वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं और आवश्यक जांचों के आधार पर सभी का उचित उपचार किया जा रहा है।

💠घायलों से की बातचीत

सोमवार को उत्तरकाशी के प्रभारी मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने एम्स पहुंचकर घायलों के हाल जाने। उन्होंने घायलों को बताया कि उत्तराखंड सरकार आपके साथ हैं, कहा कि करीब चार लोग ज्यादा चोटिल हैं, जिनका समुचित उपचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शेष घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ होने पर डिस्चार्ज किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:अग्निशमन केंद्र अल्मोड़ा की कार्यवाही-लीसा फैक्ट्री तोली में लगी आग को फायर सर्विस अल्मोड़ा ने त्वरित कार्यवाही करते हुए बुझाया

💠खोया सामान उपलब्ध कराने के निर्देश

घायलों से वार्ता के दौरान सामान, मोबाइल फोन इत्यादि के खोने की जानकारी मिली, जिस पर कैबिनेट मंत्री ने मौके से ही जिलाधिकारी उत्तरकाशी को दूरभाष पर वार्ता कर घायलों के खोए सामान, मोबाइल फोन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस दौरान कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह, चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर संजीव कुमार मित्तल, उप जिलाधिकारी योगेश मेहरा, तहसीलदार चमन सिंह, डाॅ. मधुर उनियाल आदि उपस्थित रहे।