Uttrakhand News :धनतेरस के मौके पर हुई जमकर खरीदारी,इलेक्ट्रानिक्स व बर्तनों की दुकानों पर दिखाई दी सर्वाधिक भीड़

0
ख़बर शेयर करें -

धनतेरस के मौके पर शुक्रवार को शहर व आसपास के क्षेत्रों में लोगों ने जमकर खरीददारी की। इलेक्ट्रानिक्स व बर्तनों की दुकानों पर सर्वाधिक भीड़ दिखाई दी।

व्यवस्था बनाए रखने के लिए बाजारों में पुलिस मुस्तैद रही। दीपावली पर्व के मद्देनजर क्षेत्रवासियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।

धनतेरस के अवसर पर सुबह से ही ग्राहक खरीदारी के लिए पहुंच गए। दोपहर बाद बाजारों में भीड़ बढ़ गई। गोखले मार्ग, स्टेशन रोड, पटेल मार्ग, बदरीनाथ मार्ग व देवी रोड पर ग्राहकों ने जमकर खरीदारी की। गोखले मार्ग पर ग्राहकों की भीड़ सबसे ज्यादा दिखाई दी।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:नगर के चीन खान मोहल्ले में घर में घुसा सांप,सांप घुसने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों मैं मचा हड़कंप

ग्राहकों ने बर्तनों व इलेक्ट्रॉनिक्स के सामान की सर्वाधिक खरीदारी की। पूरे दिन बाजारों में ग्राहकों के आने-जाने का सिलसिला जारी रहा। देर शाम तक यह क्रम बना रहा।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:राजस्व अर्जन में अल्मोड़ा डाक मंडल ने पूरे उत्तराखंड में प्रथम स्थान किया हासिल

💠मुख्य चौराहों पर तैनात रही पुलिस

इलेक्ट्रॉनिक्स व्यापारियों ने बताया कि धनतेरस पर इलेक्ट्रॉनिक सामान की बिक्री ठीक-ठाक हुई है। उधर, बाजारों व शहर में व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस-प्रशासन ने यातायात संबंधी योजना पहले ही तैयार कर ली थी। इसके तहत प्रत्येक बाजार व मुख्य चौराहों पर पुलिस तैनात रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *