Uttrakhand News :यहा तेंदुए ने नौ वर्षीय एक बच्ची पर किया हमला,मौत

0
ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के टिहरी जिले में सोमवार को एक तेंदुए ने नौ वर्षीय एक बच्ची पर हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि घटना भिलंगना क्षेत्र के भौड गांव में शाम को हुई जहां स्कूल से लौटने के बाद अपने घर के आंगन में खेल रही पूनम सिंह पर तेंदुए ने हमला कर दिया और उसे घसीटकर पास की झाड़ियों में ले गया।

उन्होंने बताया कि घटना के समय पूनम की मां पास के शिवालय में पूजा करने गई थी तथा उसके तीन अन्य भाई-बहन घर के अंदर सोए हुए थे।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज कृषि, औद्योगिक एवं पर्यटन विकास मेला में करेंगे शिरकत,प्रशासन व पुलिस ने सभी तैयारियां की पूरी

अधिकारियों ने बताया कि घटना का पता तब चला जब घर लौटने पर मां को पूनम दिखाई नहीं दी जिसके बाद उसकी खोजबीन शुरू की गयी।

उन्होंने बताया कि करीब तीन घंटे बाद घर से लगभग 30 मीटर दूर झाड़ियों से पूनम का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ जिसके बाद से गांव के लोग सहमे हुए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा के कुशल नेतृत्व में नशे के विरुद्ध नाँन स्टाँप एक्शन जारी,पुलिस टीम ने पिकप से अवैध अंग्रेजी शराब का जखीरा पकड़ा

पूनम गांव के स्कूल में कक्षा चार में पढ़ती थी जबकि उसके पिता विदेश में होटल में नौकरी करते हैं।

क्षेत्र के वन रेंजर आशीष नौटियाल ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर विभाग की टीम को गांव में भेजा गया।

उन्होंने बताया कि तेंदुए को पकड़ने के लिए गांव में पिंजरा लगाया जा रहा है जबकि उसका पता लगाने के लिए ‘ट्रैप कैमरे’ भी लगाए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *