Uttrakhand News:देवभूमि उत्‍तराखंड के हथकरघा उत्पाद को देश-दुनिया में मिल रही है पहचान, बिच्छू घास और भांग से किए जा रहे तैयार

ख़बर शेयर करें -

हथकरघा उद्योग यानी हाथों का हुनर उत्तराखंड के हजारों परिवारों का जीवन स्तर सुधारने और उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाने में सहायक साबित हो रहा है। हाथ से बुनाई की परंपरा उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत के सबसे समृद्ध व सशक्त पहलुओं में से एक है।

🔹12 हजार से अधिक बुनकर हथकरघा उद्योग से है जुड़े 

उत्तराखंड में कंडाली यानी बिच्छू घास (नेटल) और भांग (इंडस्ट्रियल हैंप) के रेशे से तैयार उत्तराखंड के हथकरघा उत्पाद देश-दुनिया में छाए हुए हैं। प्राकृतिक रैशे से बने वास्कट, स्टॉल, मफलर की राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजार में मांग बढ़ रही है।राज्य में हैंडलूम उत्पादों का सालाना 50 करोड़ का कारोबार होता है। 12561 बुनकर हथकरघा उद्योग से जुड़े हैं।

🔹इन जिलों में किया जारहा है काम 

हाथ से बुनाई की परंपरा उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत रही है। तकनीकी व मशीनी युग में राज्य के कई बुनकर परिवारों ने हथकरघा उद्योग को जीवित रखा है। उत्तरकाशी जिले के मोरी, पुरोला, डुंडा, टिहरी के ढालवाला, रानीचौरी, चमोली के छिनका, घिंघराण, मंगरोली, अल्मोड़ा के मटेना, दीनापानी, बाकेश्वर के धर्मधर, पिथौरागढ़ के मुनस्यारी, धारचूला, डीडीहाट, ऊधमसिंह नगर के जसपुर, काशीपुर, हरिद्वार के मंगलौर, देहरादून के कालसी, शेरपुर में बुनकरी का काम किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज को मिलेगी 100 MBBS सीटों की सौगात, 300 बेड के अस्पताल के उच्चीकरण की तैयारी पूरी

🔹नरेंद्र मोदी को कंडाली के रेशे से तैयार वास्कट आई पसंद 

चमोली जिले के मंगरौली में नेटल फाइबर कार्डिंग प्लांट स्थापित है। यहां पर कई महिला बुनकर कंडाली के रेशे से वास्कट (जैकेट), स्टॉल और मफलर तैयार कर रही हैं। इसके अलावा, टिहरी जिले के ढालवाला में भांग के फैब्रिक से बैग व अन्य उत्पाद बनाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कंडाली के रेशे से तैयार वास्कट को भेंट किया तो पीएम ने इसकी काफी सराहना की थी।

🔹भेड़ की ऊन से बने शॉल की अपनी पहचान

प्रदेश के बुनकर भेड़ की ऊन से शॉल, पंखी, दुपट्टा, अंगूरा शॉल तैयार कर रहे हैं। इनकी अपनी एक पहचान है। प्रदेश सरकार की ओर से हरकरघा उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए हिमाद्रि ब्रांड से देश-विदेश में मार्केटिंग की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:थाना देघाट ने स्कूली बच्चों को किया जागरूक, बच्चों तक पहुंचाई लाभप्रद जानकारियां नशे से दूर रहकर ही उज्जवल भविष्य की राह है आसान, दिये महत्वपूर्ण टिप्स

🔹अल्मोड़ा में बना उत्कृष्टता केंद्र

हथकरघा उद्योग को प्रोत्साहित करने के लिए अल्मोड़ा में नंदा देवी उत्कृष्टता सेंटर स्थापित है। इस सेंटर की सहायता से 160 महिला बुनकरों को रोजगार मिला है। 200 से अधिक बुनकर अस्थायी रूप से केंद्र से जुड़ी हैं। इसके अलावा उत्तरकाशी में दो, चमोली में तीन और पिथौरागढ़ जिले में दो वूल कार्डिंग प्लांट संचालित हैं। यहां पर बुनकरों को सस्ती दर पर वूल कार्डिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

🔹बुनकरों का दो लाख का बीमा

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत हथकरघा बुनकरों का बीमा किया गया। इसमें बुनकरों से 238 रुपये प्रीमियम लिया जाता है। बुनकर की मृत्यु होने पर परिवार को दो लाख रुपये की बीमा राशि दी जाती है।