Uttrakhand News :आज मिलेगी पीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट को हरी झंडी,वन नेशन वन राशनकार्ड योजना की सौगात
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट वन नेशन वन राशनकार्ड को लेकर खाद्य विभाग शुक्रवार को व्यापक जन जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करेगा। देहरादून जिले में विभिन्न प्रदेशों के लगभग 8000 लोग वन नेशन व राशनकार्ड योजना से लाभान्वित हो रहे हैं।
खाद्य अपर आयुक्त पीएस पांगती ने बताया कि उत्तराखंड उन शुरुआती प्रदेशों में सम्मिलित रहा है, जिन्होंने वन नेशन वन राशनकार्ड योजना को क्रियान्वित किया। इस योजना के अंतर्गत विभिन्न प्रदेशों के राशनकार्डधारकों को उत्तराखंड में किसी भी राशन की दुकान से लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली का खाद्यान्न मिल रहा है। देहरादून में ऐसे सर्वाधिक व्यक्ति सेलाकुई क्षेत्र में है। उन्होंने बताया कि सेलाकुई स्थित एक फार्महाउस में शुक्रवार को सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे वन नेशन वन राशनकार्ड के लाभार्थियों के लिए जागरुकता अभियान कार्यक्रम होगा।