Uttrakhand News :स्नातक महाविद्यालयों में सीधी भर्ती के माध्यम से आएंगे 25 % प्राचार्य 15 साल का अनुभव

655-02702939 © Masterfile Royalty Free Model Release: Yes Property Release: Yes teacher writing formulas on chalkboard

ख़बर शेयर करें -

प्रदेश के स्नातक महाविद्यालयों में प्राचार्यों के 25 प्रतिशत पदों पर आयोग के माध्यम से सीधी भर्ती होगी। बृहस्पतिवार को हुई कैबिनेट बैठक में उत्तराखंड उच्चतर शिक्षा (समूह-क) सेवा संशोधन नियमावली को मंजूरी मिल गई।

💠इसके साथ ही एसोसिएट प्रोफेसर या प्रोफेसर के सीधे कॉलेजों में प्राचार्य बनने की राह खुल गई है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:अल्मोड़ा में स्वास्थ्य सुविधाओं में तेजी से हो रहा सुधार-बिट्टू कर्नाटक

💠सचिव उच्च शिक्षा शैलेश बगोली ने बताया कि इस नियमावली में संशोधन के बाद आयोग के माध्यम से उन एसोसिएट प्रोफेसरों को सीधी भर्ती से प्राचार्य बनने का मौका मिलेगा, जो पीएचडी धारक हैं और कम से कम 15 साल का अनुभव होगा।

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update:उत्तराखंड में मौसम के दो रंग: पहाड़ों में चटक धूप से बढ़ा पारा, मैदानों में कोहरे का 'येलो अलर्ट'

💠उन्होंने बताया कि आयोग में भर्ती के पैटर्न पर भी जल्द ही फैसला लिया जाएगा। ये भर्तियां इंटरव्यू या लिखित परीक्षा के आधार पर हो सकती हैं। इस निर्णय से स्नातक कॉलेजों में प्राचार्यों के पदों को भरने में भी आसानी होगी।