Uttrakhand News :जीएनआईओटी ग्रुप उत्तराखंड के मेधावी छात्रों को देगा एक करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति,प्रेसवार्ता में की घोषणा

ख़बर शेयर करें -

प्रेसवार्ता में बताया, उत्तराखंड के मेधावी छात्रों की मदद को जीएनआईओटी ग्रुप हमेशा तैयार

जीएनआईओटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की ओर से उत्तराखंड के मेधावी छात्रों के लिए एक करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति देने की घोषणा की गई है।

छात्र जिस कैटेगरी में बेहतर होगा उसे छात्रवृत्ति दी जाएगी। इसमें आर्मी, स्पोर्ट्स समेत अलग-अलग कैटेगरी शामिल होंगी। इस दौरान उत्तराखंड के शिक्षाविदों को सम्मानित भी किया गया।

बृहस्पतिवार को देहरादून के एक निजी होटल में जीएनआईओटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की ओर से प्रेसवार्ता की गई। समूह के चेयरमैन डॉ. राजेश गुप्ता ने बताया कि उत्तराखंड के वह छात्र जो जीएनआईओटी ग्रुप में पढ़ने जा रहे हैं, उनके लिए यह छात्रवृत्ति निर्धारित की गई है। हालांकि इसके लिए छात्रों का चयन किया जाएगा। इसमें वह छात्र शामिल होंगे जो जीएनआईओटी ग्रुप में दाखिला लेंगे। उत्तराखंड के छात्रों की मदद के लिए जीएनआईओटी ग्रुप हमेशा तैयार है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News :अल्मोड़ा पुलिस के जवान ने श्री जागेश्वर धाम दर्शन करने आये श्रद्धालु का गुम हुए कीमती फोन को तलाश कर लौटाई उदास चेहरे की मुस्कान

💠छात्रों से साझा किए जा रहे संस्थान के प्रयास

डॉ. राजेश गुप्ता ने बताया कि संस्थान के प्रयास छात्रों से साझा किए जा रहे हैं। इनका कहना है कि जीएनआईओटी एजूकेशनल समूह को देश की टॉप संस्थाओं के तौर पर देखा जा सकता है। इसमें इंजीनियरिंग, प्रबंधन, बैचलर्स का बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, बैचलर्स ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन, मास्टर्स ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन, मास्टर्स एंड टेक्नोलॉजी, एएनएम, बीएससी नर्सिंग, बीएससी कंप्यूटर साइंस, बैचलर्स कॉमर्स, फॉर्मेसी, पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट, पीजीडीएम जैसे उच्च शिक्षा के कोर्स अपने समूह के अंदर लगभग सात विभिन्न संस्थाओं की ओर से संचालित किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News :शिक्षा विभाग के अंतर्गत विभाग विषयों में रिक्त पदों एक हजार नये अतिथि शिक्षकों की होगी नियुक्ति

💠22 राज्य के छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे

संस्थान के सीईओ स्वदेश कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना काल में भी संस्थान की ओर से शिक्षा का स्तर बेहतर रखा गया। 22 राज्यों के छात्र संस्थान में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। यहां से निकले छात्र मल्टीनेशनल कंपनियों में कार्यरत हैं। कार्यक्रम के अंत में उत्तराखंड के शिक्षाविदों को सम्मानित किया गया। इस दौरान वाइस प्रेसिडेंट प्रोफेशनल इंगेजमेंट एवं आउटरीच चंद्रकांत सिंह, ग्रुप आउटरीच हेड पंकज कुमार, संस्था से विमल सिंह, रूपेश राव, अमित रंजन, आशीष तोमर, अभिनय राज, गिरीश नागर, मनसा बत्रा और सुमन धामी मौजूद रहे।I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *