Uttrakhand News :सड़क हादसे में बाल-बाल बचे उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत,जांच के लिए अस्‍पताल में कराया गया भर्ती

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की कार मंगलवार को डिवाइडर से टकरा गई। वह हलद्वानी से उधम सिंह नगर के काशीपुर जा रहे थे। उन्होंने एक्स पर साझा की गई एक पोस्ट में इस घटना की जानकारी दी है।

उत्तरांखड के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत मंगलवार को हादसे का शिकार हो गए। उनकी कार एक डिवाइडर से टकरा गई, जिसके बाद उन्हें सीने में चोट लगने की खबर है।

💠यह हादसा उस वक्त हुआ जब वह हल्द्वानी से काशीपुर जा रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा के सख्त निर्देशों पर वारंटियों की धरपकड़ जारी अल्मोड़ा पुलिस के थाना भतरौजखान ने 01 वांरटी अभियुक्त को किया गिरफ्तार

अधिकारियों के अनुसार, चार पहिया वाहन में यात्रा कर रहे रावत के निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) और अन्य सहयोगियों को भी चोटें आईं। उनके हाथ और सिर जख्मी हो गए। वहीं, पूर्व सीएम रावत को हादसे के बाद अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सीटी स्कैन और अन्य मेडिकल परीक्षण किए। डॉक्टरों का कहना है कि रावत खतरे से बाहर हैं।

 💠रात 12:15 बजे हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, पूर्व मुख्यमंत्री के साथ यह हादसा रात करीब 12:15 बजे हुआ। एक्सीडेंट के बाद उनको सीने में दर्द की शिकायत हुई। आनन-फानन में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देकर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। घटना की जानकारी देते हुए सीएम रावत ने कहा कि हल्द्वानी से काशीपुर को आते वक्त बाजपुर में मेरी गाड़ी थोड़ा सा डिवाइडर से टकरा गई तो थोड़े हल्के-फुल्के झटके लगे हैं, तो उसके लिए हॉस्पिटल में चेकअप करवाया और डॉक्टर्स ने सब ठीक बताया है और डिस्चार्ज कर दिया है।