Uttrakhand News :मानदेय नहीं मिलने से विद्युत कर्मी परेशान

ख़बर शेयर करें -

गरुड़:ऊर्जा निगम के श्रमिकों को चार महीने से मानदेय नहीं मिल सका है इससे श्रमिकों में तीव्र रोष व्याप्त है उन्होंने शीघ्र मानदेय ना दिए जाने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है श्रमिकों कि बैजनाथ में आयोजित बैठक मैं उन्होंने कहा अल्प मानदेय भी उन्हें 4 माह से नहीं मिला है इससे उन्हें परिवार का खर्च चलाने में काफी दिक्कतें हो रही हैं कहा कि हर बार ठेकेदार अल्प मानदेय में काम करवा लेते हैं लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा।

💠इस दौरान उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:उत्तराखंड में शिक्षा विभाग जल्द ही बंपर भर्ती अभियान की करने जा रहा है घोषणा,स्थानीय लोगों को मिलेगी वरीयता

नारायण सिंह, तारा दत्त शर्मा, प्रकाशचंद्र खुल्बे ,खीम सिंह, शंकर राम, भुवन राम,मंगल सिंह,चतुर सिंह,किशन सिंह, देवेंद्र कुमार आदि.