Uttrakhand News :धामी ने अभ्यर्थियों को बाटे अपॉइंटमेंट लेटर,सीधी भर्ती के माध्यम से नियुक्ति प्रदान की गई

ख़बर शेयर करें -

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को सचिवालय में परिवहन विभाग के अंतर्गत कनिष्ठ सहायक के पद पर उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से चयनित 10 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनके परिश्रम और ईश्वर की कृपा से सेवा के क्षेत्र में कार्य करने का जो अवसर मिल रहा है, अपने कार्यक्षेत्र में पूरी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ उसका उपयोग करें। कार्य क्षेत्र में नए जीवन की शुरुआत आत्म अनुशासन और नियमित दिनचर्या के साथ करें।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस साल में खेल और खिलाड़ियों को देने जा रहे है बड़ी सौगात,खेल विश्वविद्यालय के निर्माण की शुरुआत ओर प्रदेश के आठ शहरों में 23 खेल अकादमी खोलने की तैयारी

💠सीधी भर्ती से मिली थी नियुक्ति

सचिव परिवहन अरविंद सिंह ह्यांकी ने कहा कि परिवहन विभाग के अंतर्गत विगत दो वर्षों में एक संभागीय निरीक्षक और 59 परिवहन आरक्षियों को सीधी भर्ती के माध्यम से नियुक्ति प्रदान की गई। कनिष्ठ सहायक के 39 और सहायक लेखाकार के 17 पदों के लिए चयन प्रक्रिया गतिमान है।

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें शनिवार 28 जून 2025

परिवहन विभाग के अंतर्गत सीधी भर्ती के विभिन्न पदों के लिए 147 पदों का अधियाचन आयोग के लिए भेजा गया है। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी एवं परिवहन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे.